IND-AUS: पसंदीदा ग्राउंड होने पर भी नहीं चल सके कंगारू बल्लेबाज डेविड वार्नर, इस दिग्गज खिलाड़ी ने लगाई क्लास

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। बता दें जिस मौदान में यह मैच खेला जा रहा है वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) का पसंदीदा ग्राउंड है। इस ग्राउंड की बात करें तो डेविड वार्नर ने इस मैदान पर 9 टेस्ट मैचों की 14 पारियों में दो बार नाबाद रहते हुए 741 रन बनाए हैं। लेकिन ऐसा बीते 6 साल के इतिहास में पहली बार हुआ जब वार्नर पहली पारी में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।

डेविड वार्नर के खराब प्रदर्शन को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मार्क वॉ (Mark Waugh) ने उनकी क्लास लगाई। वार्नर को लेकर मार्क वॉ ने कहा कि, “वह सिर्फ एक ढीला शॉट है। यह वह शॉट नहीं है जिसे आप टेस्ट मैच के पहले 20 मिनट में खेलना चाहते हैं। आप ऊपर ड्राइव कर रहे हैं, यह ड्राइव करने के लिए नहीं है और साथ ही आप अपने हाथों को फेंक रहे हैं। यहां तक कि अगर उनकी कमर ठीक थी, तो उन्हें उस डिलीवरी के करीब जाना था। वे शायद तेजी से रन बनाने की कोशिश कर रहे थे।”

LIVE TV