बेटे ही नहीं बेटियां भी उंचा करेंगी देश का नाम, IIT ने 20 फीसदी बढ़ाया छात्राओं का कोटा  

IITनई दिल्ली। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) ने अपनी कक्षा में छात्र और छात्राओं की संख्या को संतुलित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। आईआईटी अब अपनी कक्षाओं में छात्राओं के लिए सीट का कोटा 20 फीसदी बढ़ाया है। यह निर्णय शनिवार को हुए ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड (JAB) की बैठक में लिया गया। हालांकि इस निर्णय को पूरी तरह लागू करने में 3 साल लगेंगे।

बता दें साल 2018 में लड़कियों के लिए 14 फीसदी सीटें बढ़ाई जाएंगी, साल 2019 में 17 फीसदी और साल 2020 में 20 फीसदी सीटें बढ़ाई जाएंगी।

HRD अधिकारियों के मुताबिक, 20 फीसदी सुपरन्यूमेररी कोटा सिर्फ तभी लागू होगा, जब एडमिशन में छात्राओं की संख्या कम होगी। मसलन, अगर 100 सीटों में सिर्फ 10 छात्राओं को ही एडमिशन मिल पाया है। तो फिर सिर्फ छात्राओं के लिए सीटों में 20 फीसदी का इजाफा किया जाएगा और इन अतिरिक्त सीटों पर एडमिशन के दौरान कट ऑफ कम ही रखने की कोशिश की जाएगी।

गौरतलब है की IIT में एडमिशन लेने वाली छात्राओं की संख्या को सुधारने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। साल 2014 में 8।8 फीसदी छात्राओं को IIT में एडमिशन मिला था, साल 2015 यह संख्या बढ़कर 9 फीसदी हो गया। पर साल 2016 में संख्या में गिरावट आई और आंकड़ा 8 प्रतिशत पर पहुंच गया।

LIVE TV