ICSE, रिजल्ट में भी लड़कियों ने मारी बाजी , 98.54 फीसदी स्टूडेंट्स को मिली कामयाबी…

काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने  इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) कक्षा 10वीं और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) कक्षा 12वीं के परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए हैं.

 

स्टूडेंट

खबरों के मुताबिक  10वीं बोर्ड में 98.54 फीसदी बच्चों को सफलता मिली है. जबकि, 12वीं बोर्ड में 96.52 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. वहीं एक बार फिर लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया है. जहां इस बार ICSE की परीक्षा में 98.54 फीसदी स्टूडेंट्स को कामयाबी मिली है. वहीं, ISC की परीक्षा का कुल रिजल्ट 96.52 परसेंट है.

 

फोन कर बुलाये गए युवक की चाकू से गोद कर की निर्मम हत्या, नदी किनारे जंगल में मिला शव !

 

बता दे की इस बार 98.53 फीसदी बच्चों ने सफलता हासिल की है. बता दें, ICSE 10वीं परिक्षा में वेस्टर्न रीजन ने टॉप किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़, वेस्टर्न रीजन का कुल पास पर्सेंट 99.76% रहा है. 99.73 फीसदी के साथ दूसरे नंबर पर सदर्न रीजन है. तीसरे नंबर पर 98.06 फीसदी के साथ इस्टर्न रीजन है. चौथे नंबर पर 97.87 फीसदी के साथ नॉर्दर्न रीजन और पांचवें नंबर पर 100 पीसदी के साथ अब्रॉड रीजन है.

 

दरअसल ICSE, ISC के इतिहास में पहली बार स्टूडेंट्स को कम्पार्टमेंट एग्जाम की सुविधा दी जा रही है. वे स्टूडेंट जो ICSE, ISC एग्जाम में शामिल हुए थे, लेकिन एक या दो विषयों में पास नहीं हो पाए हैं, उनके पास कम्पार्टमेंट एग्जाम में शामिल होकर परीक्षा में पास होने का मौका है.

 

वहीं स्टूडेंट्स को परीक्षा में पास होने के लिए अगले साल का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. कम्पार्टमेंट एग्जाम 15 जुलाई से 17 जुलाई के बीच होंगे और इनके नतीजे अगस्त में अनाउंस होंगे.

 

LIVE TV