Ice Cream खाते ही एयर होस्टेस की मौत, और फिर…

गुरुग्राम से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को चौंका दिया है। दरअसल, यहां आइसक्रीम खाते ही एयर होस्टेस की मौत हो गई। मामला गुरुग्राम के एक प्राइवेट अस्पताल का है। मरने वाली युवती का नाम रोजी संगमा है। जो नगालैंड के दीमापुर की रहने वाली थी। रोजी की मौत को लेकर काई सवाल रहे हैं। इस मामले को सोशल मीडिया पर सैमुअल संगमा ने वायरल कर दिया है।

वहीं, इस घटना ने तूल तब पकड़ा जब रोजी संगमा की मौत के 24 घंटे बाद के भीतर ही सैमुअल संगमा की भी संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। उसका शव दिल्ली के एक होटल में फंदे से लटका मिला। दोनों की मौत को लेकर नॉर्थ-ईस्ट के लोग सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से लगातार विरोध कर रहे हैं। अब इस मामले में मेघालय की एक सांसद ने गृह मंत्रालय को लेटर भेजकर जांच कराने की मांग की है। जिसकी जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस और गुरुग्राम की क्राइम ब्रांच को दी गई है।

वहीं सैमुअल संगमा ने अस्पताल में बनाई गई एक वीडियो में दावा किया है कि मेरी मौसी की तबीयत में काफी सुधार हुआ था लेकिन इसके बाद अस्पताल के आईसीयू में रोजी संगामा को डॉक्टरों की मौजूदगी में आइसक्रीम खिला दी गई। आइसक्रीम खाने के कुछ देर बाद ही रोजी की तबीयत फिर से काफी खराब हो गई और उनकी मौत हो गई। इस मामले को लेकर जब हमने वीडियो बनाना शुरू किया तो डॉक्टर ने हाथापाई की और पिटाई भी की। सैमुअल संगमा को अस्पताल से बाहर निकाल दिया गया।

LIVE TV