ICC World Cup2019:ऐसे देखें लाइव मैच अपने स्मार्टफोन में !..

क्रिकेट के महाकुंभ यानी क्रिकेट वर्ल्ड कप के 2019 एडिशन की शुरुआत आज से होने जा रही है. आज पहला मैच इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. ये मैच लंदन के केनिंगटन ओवल में खेला जाएगा. ये ICC वर्ल्ड कप का 12वां एडिशन है और ये टूर्नामेंट 14 जुलाई, 2019 तक जारी रहेगा. इस बार के वर्ल्ड कप में 10 देश हिस्सा ले रहे हैं और कुल 45 मैच खेले जाएंगे. आप इन मैचों को अपने फोन में हॉटस्टार और रिलायंस JioTV के जरिए देख सकते है

world cup

भारत में क्रिकेट फैन्स के लिए ICC वर्ल्ड कप 2019 का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के जरिए किया जाएगा. स्टार स्पोर्ट्स क्रेकिट मैचों का ऑफिशियल ब्रॉडकॉस्टर है. इसके अलावा आप वर्ल्ड कप 2019 की लाइव टेलीकास्टिंग हॉटस्टार पर भी की जाएगी, जिसे आप अपने मोबाइल फोन्स में भी देख सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें हॉटस्टार पर स्वामित्व स्टार इंडिया का ही है. आपको हॉटस्टार के जरिए मैच का लुत्फ उठाने के लिए हॉटस्टार प्रीमियम या हॉटस्टार VIP का सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा.

Video :- सरकार राज-2 : इन नेताओं ने दी मोदी को बधाई…

हॉटस्टार प्रीमियम की कीमत एक महीने के लिए 299 रुपये है और आप इसका एक साल का सब्सक्रिप्शन 999 रुपये में खरीद पाएंगे. इस प्लान के साथ आपको ना केवल ICC वर्ल्ड कप के मैच देखने को मिलेंगे बल्कि अमेरिकन टीवी शोज, हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर और कई वीडियोज देखने को मिलेंगे.

दूसरी तरफ हॉटस्टार VIP की बात करें तो इसके साल के सब्सक्रिप्शन की कीमत 365 रुपये है. इस ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर आपको लाइव स्पोर्ट्स, इंडियन मूवीज और टीवी शोज और हॉटस्टार स्पेशल देखने को मिलेंगे. हॉटस्टार के अलावा क्रेकिट फैन्स ICC वर्ल्ड कप 2019 को लाइव जियोटीवी ऐप के जरिए भी देख सकेंगे. हालांकि यहां से आप हॉटस्टार ऐप में डायरेक्ट कर दिए जाएंगे.

शादी से पहले हुईं एमी जैक्सन प्रेग्नेंट, प्रेगनेंसी के दौरान कही ये बात !..

इसके अलावा UK और US के क्रिकेट फैन्स World Cup 2019 के लाइव मैचों को अपने मोबाइल फोन्स में स्काई स्पोर्ट्स के जरिए देख सकेंगे. साथ ही वे हॉटस्टार से भी मैच लाइव देख पाएंगे.

LIVE TV