ICC का बड़ा एलान, इस T20 वर्ल्ड कप में लागू होगा ये नियम

17 अक्टूबर से शुर हो रहे आइसीसी (ICC) टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2021) को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बड़ा ऐलान किया है। पांच वर्ष के बाद आयोजित हो रहे इस प्रतियोगिता में इस बार डीआरएस का इस्तेमाल किया जाएगा। इस बार यह टूर्नामेंट पिछली संस्करण से काफी अलग होने वाला है।

इस बार होने वाले इस टूर्नामेंट में कप्तानों को स्पेशल पावर सौंपी जाएगी। जिस तरह से टेस्ट और वनडे में टीम के कप्तान के पास डीआरएस (DRS) लेने के फैसला होता है। उसी प्रकार इस फॉर्मेट में भी डीआरएस लेने के फैसला कप्तान के हाथ में होगा। एक पारी में एक टीम द्वारा दो बार डीआरएस लिया जा सकता है। अगर अंपायर का फैसला गलत होता है और उसके फैसले को बदला जाएगा तो ऐसे में डीआरएस रहेगा। लेकिन अगर डीआरएस लेने के बाद थर्ड अंपायर ऑन फील्ड अंपायर से सहमत रहता है, तो उस टीम का डीआरएस बेकार हो जाएगा।

बता दें कि अगर फील्डिंग कर रही टीम का कप्तान या पिच पर मौजूद बल्लेबाज़ अंपायर के आउट देने या न देने के फैसले से असहमत होते हैं, तो ऐसे में डीआरएस लेने का फैसला कर के थर्ड अंपायर से अंपायर के फैसले का रिव्यु कर सकते हैं।

LIVE TV