ICC ने किया T20 वर्ल्ड कप के लिए ग्रुपों का ऐलान, भारत-पकिस्तान होंगे..

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने इस साल के अंत में बीसीसीआई द्वारा दुबई और ओमान में आयोजित किए जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए ग्रुपों का ऐलान कर दिया है। प्रतियोगिता 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच आयोजित की जाएगी।

ग्रुपों में टीमों का चयन मार्च 2021 तक रैंकिंग के आधार पर किया गया है। गत चैंपियन विंडीज को इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के साथ ग्रुप एक में रखा गया है। मुकाबले सुपर 12 के तहत खेले जाएंगे और पहले राउंड से क्वालीफायी करने वाली दो और टीमें जुड़ेंगी।

वहीं, ग्रुप बी में पूर्व चैंपियन भारत और पाकिस्तान के अलावा न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के अलावा राउंड 1 से क्वालीफायी करने वाली दो टीमों को जगह दी गयी है। पहले राउंड में आठ टीमें मुकाबला करेंगी। इसमें स्वत: ही क्वालीफाई करने वाली श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम भी हैं। आयरलैंड, हॉलैंड और नामीबिया ग्रुप ए में श्रीलंका के साथ शामिल हैं, जबकि ओमान, पीएनजी और स्कॉटलैंड ग्रुप B में बांग्लादेश का सामना करेंगे।

LIVE TV