ऋतिक रोशन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मेरे पैरेंट्स ने मुझे ऐसे ही संस्कार देकर बड़ा किया’

ऋतिक ने चुप्पी तोड़मुंबई : ऋतिक-कंगना विवाद पर कंगना रनौत ने काफी कुछ कहा है. लेकिन अब ऋतिक रोशन ने इस मामले पर से पर्दा हटाया है.  ऋतिक ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात सबके सामने रखी है. आखिर अब ऋतिक ने चुप्पी तोड़ दी है.

पहली बार ऋतिक ने इस मामले में अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि उन्होंने कभी भी अकेले में कंगना से मुलाकात नहीं की है. उन्होंने कहा कि कंगना के साथ उनका कभी भी अफेयर नहीं रहा है.

ऋतिक ने लिखा, ‘मैं अपनी लाइफ में उस लेडी से अकेले में नहीं मिला हूं. हमने साथ में काम जरुर किया है, लेकिन प्राइवेट में कभी मुलाकात नहीं की. यही सच है.प्लीज, आप इस बात को समझिए कि मैं एक कथित अफेयर के खिलाफ नहीं लड़ रहा हूं. ना ही ‘गुड गाई’ इमेज के लिए लड़ रहा हूं. मुझे अपनी गलतियों के बारे में पता है, मैं भी इंसान हूं. दो हाई प्रोफाइल सेलेब्स के बीच सात साल अफेयर का आरोप है लेकिन उसका कोई भी सबूत नहीं है. पैपराजी ने कोई तस्वीरें क्लिक नहीं की हैं, कोई गवाह नहीं है, ना ही दोनों ने कोई साथ में कभी सेल्फी ली है.’

उन्होंने कहा, ‘जनवरी 2014 में पेरिस में मुलाकात के बारे में दावा किया जा रहा है. ऐसा कुछ भी नहीं है, जो एक रोमाटिंक रिलेशनशिप के दावों को पुख्ता कर सके. जिस तारीख को पेरिस में मेरे साथ मुलाकात की बात की, अगर मेरे पासपोर्ट के डिटेल्स देखे जाएं तो उस दिन मेरे पेरिस में होने के कोई प्रमाण नहीं हैं. इस रिलेशनशिप को साबित करने के लिए सिर्फ तथाकथित फोटोशॉप की हुई तस्वीरें मीडिया के पास हैं, जिसे तुरंत ही एक्सपोज किया जा चुका है. इन आरोपों से संबंधित मेरी तरफ से कोई सवाल नहीं पूछे गए क्योंकि हमें महिलाओं की सुरक्षा के बारे में सिखाया गया है.’

यह भी पढ़ें : हॉलीवुड के मशहूर एक्टर एक्टिंग छोड़ बेच रहे चाय

इसके बाद ऋतिक ने कहा, ‘मेरे पैरेंट्स ने मुझे ऐसे ही संस्कार देकर बड़ा किया है और मैं उनका शुक्रगुजार हूं. परिवार के महत्व और सम्मान के बारे में मैं अपने बच्चों को भी यही सिखाऊंगा. और हां, मैं उऩ्हें ये भी सिखाऊंगा कि वो महिलाओं के लिए स्टैंड लेना सीखें.मेरे पास एक ही तरफ से भेजे गए 3000 मेल हैं जिन्हें ना तो मैंने खुद भेजा है और ना ही आरोप लगाने वाली महिला ने भेजा है. जो भी कहानी है उसे कुछ ही दिनों में साइबर क्राइम डिपार्टमेंट साबित कर देगा.’

ऋतिक ने कहा, ‘ये साबित हो जाए इसलिए मैंने लैपटॉप और मोबाइल फोन सहित अपने सारे डिवाइस साइबर सेल के हवाले कर दिया लेकिन आरोप लगाने वाली पार्टी ने ऐसा करने से मना कर दिया है. अभी तक जांच चल रही है. मैं फिर दोहराना चाहूंगा कि ये दो लवर्स के बीच की लड़ाई नहीं है. मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि इसे लेबल करना बंद करें और कुछ सेकेंड के लिए इसके बारे में सोचे और समझे कि सच्चाई क्या है. इसकी वजह से चार सालों से मेरा शोषण हो रहा है और महिलाओं को लेकर समाज में जो पक्षपाती नज़रिया है उसकी वजह से मैं खुद का मैं बचाव नहीं कर पा रहा हूं.किसी पुरूष या महिला से मैंने अपनी पूरी ज़िंदगी में एक बार भी लड़ाई नहीं की है. मेरे तलाक के दौरान भी कोई लड़ाई नहीं हुई. मैं और मेरे आस पास के लोग हमेशा शांति रखने में यकीन करते हैं.मैं ये सब कहकर किसी  पर आरोप नहीं लगा रहा हूं, ना ही किसी को जज कर रहा हूं, लेकिन इस बार मैं सच्चाई का बचाव कर रहा हूं क्योंकि जब सच्चाई को कष्ट होता है तो उसका समाज को पीड़ा होती है, सभ्यता को पीड़ा होती है, आस पास के लोगों को पीड़ा होती है, परिवार और बच्चों को पीड़ा होती है.’

बीते दिनों कंगना ने फिल्म सिमरन की रिलीज से पहले एक इंटरव्यू में ऋतिक पर कई इल्जाम लगाए थे.

LIVE TV