आईजी ने कसे सर्विलांस टीमों के पेंच, जल्द होगा टॉप टेन वारदातों का खुलासा!

रिपोर्ट- शिवा शर्मा

लखनऊ। सोमवार को आईजी जोन लखनऊ सुजीत पाण्डेय ने एक अहम बैठक बुलाई थी। इस बैठक में रेंज के सभी जिलो की सर्विलांस टीम को बुलाया गया था। लखनऊ के एसएसपी दीपक कुमार भी आईजी की इस बैठक में शामिल हुए थे। माना जा रहा है की लखनऊ सहित कई जिलो में पुरानी पड़ी टॉप टेन वारदातों का खुलासा ना हो पाने के चलते आईजी ने रेंज के सभी जिलों के सर्विलांस टीमों को तलब कर खुलासे करने का अल्टिमेटम दिया है।

आईजी सुजीत पांडे

आईजी की इस महत्वपूर्ण बैठक में  लखनऊ एसएसपी सहित लखनऊ , उन्नाव , सीतापुर , लखीमपुर , और हरदोई की सर्विलांस टीम के अधिकारी शामिल थे। कई घंटे चली इस बैठक में सर्विलांस को और मजबूत करने पर मंथन हुआ तो अनुभवी और तेजतरार पुलिस कर्मियों के इसमें चयन को लेकर भी परख हुई।

यह भी पढ़े: यौन शोषण के आरोप में घिरे BJP नेता, महिला वकील ने दर्ज कराया मुकदमा

पिछले कुछ सालो में लखनऊ सहित तमाम लखनऊ जोन के जिलो में बड़ी घटनाओं के खुलासे ना होने पर भी आईजी ने तमाम अधिकारियों के साथ मंथन किया।  जिसमे लखनऊ और उन्नाव में हुई बड़ी लूट और डकैती की वारदात भी शामिल है।

आईजी सुजीत पाण्डेय का पूरा फोकस इन अनसुलझी वारदातों के खुलासे पर है यही वजह है की उन्होंने अपने तमाम अधिकारियों के साथ ये बैठक बुलाई थी। बड़ी वारदातों के खुलासे में  सर्विलांस की अहम भूमिका रहती है इस बैठक में तमाम कमियों को भी जांचा परखा गया।

यह भई पढ़े: सिरफिरे आशिक ने लड़की पर चढ़ाया ट्रैक्टर, मामले पर पुलिस कर रही शर्मनाक काम

काफी देर चली इस बैठक के अंत में एडीजी लखनऊ जोन राजीव कृष्णा भी पहुंचे और तमाम अधिकारियो के साथ कई मामलों पर मंथन किया। दरअसल कई ऐसी बड़ी वारदातें है जिन्हें अंजाम दे अपराधी आज भी पुलिस की पकड़ से दूर है। ऐसे में इससे इंकार नहीं किया जा सकता की यही अपराधी आज भी लोगो के लिए खतरा बन सकते है। ऐसे में इन बदमाशो को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डालना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है।

LIVE TV