CBSE 10th-12th के छात्र, इस बार के रिजल्ट की कुछ खास बातें ,जरूर जाने

(माही)

इस सप्ताह CBSE(Central Board Of Secondary Education) का रिजल्ट जारी किया जाएगा । हाल ही में पता चला है कि इस बार का रिजल्ट किसी भी हाल में बुधवार-गुरुवार तक जारी कर दिया जाएगा । छात्र अब थर्ड पार्टी वेबसाइट पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे आइए जानते हैं इस बार के रिजल्ट की कुछ खास बड़ी बातें…।

  1. इस बार CBSE बोर्ड की परीक्षा 2 टर्म में आयोजित की जा रही है ।

2. सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में कुल 34 लाख छात्र शामिल हुए हैं. जो एक रिकॉर्ड है ।

3. इस बार CBSE 10th-12th के छा्त्रों को फेल नहीं किया जाएगा और न ही किसी भी छात्र को कंपार्टमेंट एग्जाम देना होगा ।

4. टर्म-2 की परीक्षा 26 अप्रैल 2022 से संभावित है. टर्म-2 के एग्जाम में 50 प्रतिशत सिलेबस से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

LIVE TV