यूपी में आज हो सकती है भारी बारिश, जानिए मौसम विभाग का ताजा अपडेट

यूपी में मानसून के काफी देर से आने के बाद से ही बारिश का सिलसिला रूक रुक चल रहा है, लेकिन मानसून के मुताबिक आभी भी बारिश कम हो रही है, वही मौसम विभाग के अनुसार, आज उत्तर प्रदेश के सभी हिस्सों में हल्की से भरी बारिश देखने को मिलेगी।जिससे प्रदेश में लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत तो मिलेगी है बता दे कि, लेकिन ज्यादातर हिस्सों में किसान अभी भी अपनी धान की फसल के लिए भारी बारिश का इंतजार कर रहे हैं।

मौसम विभाग ने 28 जुलाई को लेकर भविष्यवाणी की है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जगहों पर बारिश हो सकती है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश के अनेक स्थानों पर भी बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान हल्के गर्जन के साथ बिजली भी चमक सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि मानसून ट्रफ लाइन उत्तर की तरफ खिसकने से 27 जुलाई से देश के उत्तरी भाग में बारिश की गतिविधियां बढ़ जाएंगी।

लखनऊ का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक 27 और 28 जुलाई को उत्तर प्रदेश के कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना है, लखनऊ में आज आसमान में आम तौर पर बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

LIVE TV