यूपी में आज भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग इन जिलों में जारी किया येलो और ऑरेंज अलर्ट

यूपी में आज कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई जा रही है, बता करें अगर लखनऊ तथा उससे सटे आसपास के जिलों की तो बीते 3 दिनों से बादलों का जमावड़ा लगा हुआ है। इस दौरान कई जगहों पर हल्की स्तर तो कई जगहों पर भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा है।

वही मौसम विभाग के मुताबिक बारिश का सबसे ज्यादा असर पश्चिमी और पूर्वी यूपी में देखने को मिलेगा और यहां जमकर बादल बरस सकते हैं। मौसम विभाग के अनुसार रामपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, श्रावस्ती, बहराइच और बलरामपुर में गरज-चमक के साथ तेज हवा चलने के अलावा भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

लखनऊ मौसम
लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, आसमान में बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

कानपुर मौसम
कानपुर में अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, यहां भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ एक या दो बार बारिश हो सकती है।

वाराणसी मौसम

वाराणसी में अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश के आसार हैं।

अयोध्या मौसम
अयोध्या में अधिकतम तापमान 36.5 और न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं ।

LIVE TV