Hathras Gangrape Case: नहीं पता कि AIIMS के बजाय सफदरजंग अस्पताल में क्यों भर्ती करवाया गया उसे : प्राचार्य

हाथरस। हाथरस में गैंगरेप का शिकार हुई यूवती की मौत के बाद पुलिस ने देरे रात अंतिम संस्कार कर दिया जिसके बाद ये मामला तूल पकड़ लिया है लगातार मामले को लेकर लोगो में आक्रोश देखने को मिल रहा है आपको पता दे कि इसी बीच अलीगढ़ के जेएनयू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्राचार्य ने कहा कि वह नहीं बता सकते की पीड़िता को जब दिल्ली के एम्स में भर्ती करने के लिए सहमती जताई गई थी तो पीड़िता को सफदरजंग अस्पताल में क्यों भर्ती कर दिया गया।

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रफेसर शाहिद अली सिद्दीकी ने गुरुवार को कहा, ‘हमने पीड़िता को दिल्ली एम्स के लिए रेफर किया था। अब हम यह नहीं बता सकते कि उसे सफदरजंग अस्पताल में क्यों भर्ती कराया गया।’ उन्होंने कहा, ’28 सितंबर की रात को परिवार ने युवती को एम्स के लिए रेफर करने की इच्छा जताते हुए इसकी अनुमति मांगी थी। अगली सुबह परिजन पीड़िता को लेकर दिल्ली रवाना हो गए थे।’

आपको बता दें कि 14 सितंबर को हाथरस जिले क चंदपा थाना क्षेत्र स्थति एक गांव में 19 साल की लड़की से गैंगरेप किया गया था जिसके बाद हालत नाजूक होने पर लड़की को अलीगढ़ के जेएनयू अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जिसके बाद उसे दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया था जहां पीड़िता ने दम तोड़ दिया था।

LIVE TV