भिड़े कांग्रेस-पाटीदार कार्यकर्ता, गुजरात विधानसभा सदस्यों की लिस्ट जारी होने के बाद जमकर हुई मारपीट

गुजरात विधानसभाअहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए रविवार रात कांग्रेस ने सदस्यों की लिस्ट जारी की। जिसके बाद PAAS (पाटीदार अनामत आंदोलन समिति) और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। दोनों के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई। अहमदाबाद में गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी के घर के बाहर पाटीदार कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया।

इसके अलावा सूरत में भी पाटीदार कार्यकर्ताओं ने बवाल मचाया। ‘पास’ संयोजक दिनेश बामणिया ने कहा कि कांग्रेस ने बिना भरोसे में लिए दो पाटीदार नेताओं के नामों की घोषणा की है। उन्होंने पूरे गुजरात में कांग्रेस का विरोध करने की भी धमकी दी।

इससे पहले रविवार को ही पाटीदार आरक्षण पर कांग्रेस और हार्दिक पटेल के बीच सहमति बन गई थी। कांग्रेस के साथ बैठक के बाद दिनेश बम्भानिया ने कहा था कि सोमवार को राजकोट में आरक्षण के फॉर्मूले और समिति द्वारा गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने को लेकर हार्दिक पटेल घोषणा करेंगे। उन्होंने बताया कि बैठक में हार्दिक उपस्थित नहीं थे।

पार्टी हित में ‘पास’ को टिकट

पाटीदार अनामत आंदोलन समिति को चुनावी टिकट दिए जाने पर सहमति जताते हुए सोलंकी ने कहा कि ‘पास’ के सदस्यों ने टिकट नहीं मांगे हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी के हित में उन्हें टिकट देगी।

बैठक में ये कांग्रेस नेता रहे मौजूद

‘पास’ के साथ बैठक में गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी, सिद्धार्थ पटेल और बाबूभाई मंगूकिया मौजूद रहे।

LIVE TV