कर्मियों की बात नहीं सुन रही सरकार : कन्नौजिया

कर्मचारीदेहरादून। आयकर कर्मचारी महासंघ के क्षेत्रीय अधिवेशन में यूनियन नेताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों पर निशाना साधा। महासंघ ने कहा कि केंद्र सरकार कर्मचारियों की आवाज़ दबाने का काम कर रही है और सरकार एकतरफा फैसला ले रही है। इसमें कर्मचारियों के हितों को अनदेखा किया जा रहा है।

सीमेंट रोड स्थित आनंद भवन में रविवार को आयोजित आयकर कर्मचारी महासंघ के क्षेत्रीय अधिवेशन में रुड़की, हरिद्वार, ऋषिकेश के साथ ही मेरठ, कानपुर और दिल्ली से भी महासंघ से जुड़े कर्मचारी नेताओं ने हिस्सा लिया। बैठक में ऑल इंडिया आयकर कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कन्नौजिया ने केंद्र की नीतियों पर जमकर प्रहार किए।

अशोक कन्नौजिया ने कहा कि इस वक्त कर्मचारी दबाव में हैं, हांलाकि सरकार उनकी बात नहीं सुन रही है और नीतियों में हो रहे बदलाव में कर्मचारी हित नहीं देखे जा रहे। वेतन बढ़ोत्तरी हो या फिर प्रमोशन नीति को लेकर परीक्षा पैटर्न की बात, यहां तक कि खाली पड़े पदों को भरने में भी सरकार दिलचस्पी नहीं दिखा रही है। ऊपर से 3 साल से ज्यादा समय से खाली पड़े पदों को खत्म करने की तैयारी की जा रही है।

कानपुर सर्किल के अध्यक्ष राकेश बाबू ने कहा कि इस वक्त आयकर कर्मचारियों को अपने हक के लिए एक साथ आवाज़ उठानी होगी। क्षेत्रीय सचिव अजय तिवाड़ी ने संगठन की एकता पर जोर दिया। खासतौर पर युवाओं को आगे आकर नेतृत्व संभालने की पेशकश की। देहरादून के अध्यक्ष दलबीर सिंह और सचिव डीएस रावत ने आयकर कर्मचारियों की समस्याओं को रखा।

इस मौके पर आयकर कर्मचारी संघ ग्रुप डी के देहरादून के अध्यक्ष केशर बहादुर पांडे, रजनीश श्रीवास्तव, शैलेंद्र कुमार ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में प्रेम सिंह, वीरेंद्र कुमार, जॉनी नेगी, रोहित राणा, अल्का भटनागर, देविका सैनी, राजेश मेहरा, महेश कुमार, राजेश चौहान, यतेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।

पर्यटकों को लुभाता है गुजरात का सापुतारा मॉनसून उत्सव

LIVE TV