ESIC करेगा इन पदों पर नियुक्तियां, उम्मीदवारों को आवेदन के लिए किया आमंत्रित

(अराधना)

कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने सामाजिक सुरक्षा अधिकारी/प्रबंधक ग्रेड-II/अधीक्षक के रिक्त पदों पर भर्तीयां निकाली हैं। बीमा निगम ने इन पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों को आवेदन के लिए आमंत्रित भी किया है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए कर्मचारी राज्य बीमा निगम की ऑफिशियल वेबसाइट esic.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। जाने आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी।

इस तारीख तक पूरा कर लें आवेदन

इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 मार्च, 2022 से शुरू हो चुकी है। आवेदन की आखिरी तारीख 12 अप्रैल, 2022 को निर्धारित की गई है। अगर आप भी इन पदों पर अपनी नियुक्ती चाहते है तो जल्द से जल्द आवेदन पूरा कर लें। ताकि आखिरी समय में ऑफिशियल वेबसाइट पर आने वाली तकनीकी समस्याओं से बचा जा सके। 

इतने पदों पर होगी भर्तियां

कर्मचारी राज्य बीमा निगम की ओर से जारी भर्ती के जरिए कुल 93 पदों पर नियुक्तियां होगी। इसके माध्यम से चयनित उम्मीदवारों को सामाजिक सुरक्षा अधिकारी/प्रबंधक ग्रेड-II/अधीक्षक के रिक्त पदों पर नियुक्ति दी जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, मुख्य परीक्षा, कंप्यूटर स्किल टेस्ट और डिस्क्रीप्टिव टेस्ट के माध्यम से होगा।

आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास में कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए। आवेदकों की न्यूनतम आयु-सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु-सीमा 27 वर्ष होनी चाहिए।

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट  esic.nic.in पर जाएं।

अब होम पेज पर दिखाई दे रहे संबंधित भर्ती के लिंक पर क्लिक करें।

अब मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के अपना पंजीयन करें।

अब लॉगिन कर के आवेदन पत्र को भरें।

अब सबमिट करें।

आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट निकलवा लें। 

LIVE TV