Gorakhpur Flood : हवाई सर्वेक्षण कर CM योगी में बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री

गोरखपुर में बाढ़ से कई गांव प्रभावित हैं। गोरखपुर के चौरीचौरा के जोगिया में राजधानी-सिलहटा बांध के शुक्रवार की दोपहर टूटने के बाद एक दर्जन से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में आए हैं। इसके अलावा गुरुवार को कौड़ीराम ब्‍लाक के भरवलिया-बसावनपुर रिंग बांध टूटने से दो गांव के लोगों को प्रशासन और एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की टीम ने रेस्‍क्‍यू करके सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। ऐसे में रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के बेलवार में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। साथ ही उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री बांटी।

इस दौराम सीएम योगी ने कहा, आपदा के कारण किसी की मृत्यु होती है तो मृतक के परिवार को 4 लाख रुपए की राशि, आपदा में डूबने और जहरीले जीव और जानवर के काटने से किसी की मृत्यु होती है तो उस परिवार के लिए 4 लाख रुपए की सहायता का प्रावधान भी किया गया है। बाढ़ और भारी बारिश के कारण पक्का मकान ढह गया है तो उस परिवार को 95 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। बाढ़ के पानी के चपेट में आकर मकान नष्ट हो गया तो मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान उपलब्ध कराया जाएगा। कोई भी पीड़ित खुद को असहाय महसूस ना करे।

LIVE TV