Good News: भारत में जनवरी तक आ जाएगी कोरोना वैक्सीन? सिर्फ इतनी होगी कीमत

भारत में करोना का कहर एक बार फिर दिखाई देने लग गया है। प्रति दिन कोरोना के आंकड़ों में वद्धि होती जा रही है। इसी बीच अच्छी खबर यह है कि भारत कोरोना वैक्सीन के नजदीक पहुँचता जा रहा है। बता दें कि भारत की कई फार्मा कंपनियों ने अपने अंतिम चरण को पूरा कर लिया है। इस पर कहा जा रहा है कि यदि सब कुछ सही रहा तो भारत में जनवरी के आखरी व फरवरी के शुरआती दिनों तक वैक्सीन उपलब्ध हो सकती है। इसके लिए सरकार अपनी तैयारी में लग चुकी है वहीं यह वैक्सीन समाज के हर वर्ग में पहुँच सके इस के लिए भी इंतजाम किया जा रहा है। इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी ने भी हाल ही में कहा था कि ‘हम वैक्सीन के भंडारण से लेकर वितरण तक की योजना पर काम कर रहे हैं।’

बता दें कि आगर भारत में वैक्सीन तैयार हो जाती है तो उसे सबसे पहले कोरोना वॉरियर्स (डॉक्टर, नर्स और नगरपालिका कर्मचारी) को दिया जाएगा। फरवरी तक वैक्सीन आने की बात इस लिए कही जा रही है क्योंकि यदि ब्रिटेन में कोरोना की वैक्सीन को मंजूरी मिलती है तो भारत सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) को भी जल्द ही ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के उपयोग की मंजूरी मिल सकती है।

यदि भारत को वैक्सीन की मंजूरी चाहिए तो उसके लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को आवेदन करना होगा जिसके बाद ही उसे वैक्सीन के उपयोग की अनुमति होगी। जानकारी के मुताबिक वैक्सीन के उपयोग हेतु दिसंबर में ही भारत के द्वारा आवदेन कर दिया जाएगा। साथ ही केंद्र सरकार भी वैक्सीन के खुराक की खरीद के लिए वैक्सीन बनाने वाली समस्त फार्मा कंपनियों के साथ एक अनुबंध को अंतिम रूप दे रही है।

सरकार ने इन फार्मा कंपनियों से वैक्सीन को थोक में खरीदने की बात की है साथ ही डबल-शॉट वाले टीके जिसकी कीमत 500-600 हो सकती है उसे सरकार आधे दामों में खरीदने की योजना बना रही है। बता दें कि इस से जुड़े सभी अधिकारियों का कहना है कि यदि सब कुछ बनायी गई योजना के अनुसार रहा तो पूरी उम्मीद है कि आने वाली फरवरी तक लोगों को वैक्सीन मिल जाएगी।

LIVE TV