गोंडा में हुआ गोलीकांड, इलाके में फैला दहशत का माहौल

रिपोर्ट- विशाल सिंह

गोंडा। गोंडा में देर शाम आपसी रंजिश में हुई मारपीट के दौरान चली गोली में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने घायल को लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। दो पक्षों में मारपीट के दौरान गोली चलने से इलाके में दहशत फैल गई। इस वारदात की सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने मारपीट में शामिल 8 आरोपियों को हिरासत में लेकर वारदात की छानबीन कर जांच शुरू कर दी है।

घायल

शहर कोतवाली क्षेत्र के कटहा घाट में आपसी रंजिश में दो पक्षों में हुई मारपीट में एक युवक को गोली मार दी गई। जिसकी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को डॉक्टरों ने लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

घायल युवक के दोस्त रोहित सिंह ने बताया कि युवक किसी काम से बाजार से निकला था कि कुछ लोगों ने पहले उससे मारपीट की उसके बाद उसे गोली मार दी। उसकी हालत नाजुक है जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है लेकिन अब रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़े: भारत से पिछड़ा चीन और अमेरिका, दुनिया की सबसे बड़ी फैक्ट्री का उद्घाटन करेंगे मोदी

मौके पर पंहुचे एएसपी ईस्ट मनीलाल पाटीदार ने बताया की कोतवाली देहात थानाक्षेत्र अंतर्गत कटहाघाट में एक युवक को आपसी रंजिश में गोली मारी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एएसपी ने बताया कि दोनों पक्ष के लोग आपराधिक मामले में पहले से ही वांछित है, घायल युवक शोभित सिंह को पुलिस पहले से खोज रही थी। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और गिरफ्त में लिए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

LIVE TV