बैंक के क्षेत्र में काम करने वाले प्रतियोगियों के लिए सुनहरा अवसर, ऐसे करें आवेदन

दिलीप कुमार

ईसीजीसीआई ने बहाली हेतु नोटीफिकेशन जारी किया है। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अध्ययनरत हैं तो यह आपके लिए स्वर्णिम अवसर है।

दरअसल ईसीजीसी यानी एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर भर्ती कराने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए इसके आधिकारिक वेबसाइट ecgc.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

गौरतलब है कि इस भर्ती के तहत पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 अप्रैल 2022 रखी गई है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती अभियान के तहत प्रोबेशनरी ऑफिसर के 75 पदों पर नियुक्ति की जायेगी। इसमें अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 11 पद, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 10 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 13 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 7 पद और अनारक्षित पद के लिए 34 पद निर्धारित किए गए हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा। इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 29 मई 2022 को कराए जाने की संभावना है।

इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्युनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। वहीं आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता के रूप में इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी जरूरी है। भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।

इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ecgc.in पर 21 मार्च से लेकर 20 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 850 आवेदन शुल्क के रूप में जमा करना होगा।

LIVE TV