Global Hand Washing Day : जानिए कैसे सिर्फ हाथ धोने से आप कर सकते हैं बचाव CoronaVirus से

लखनऊ, करोनो का कहर विश्व में हर जगह देखने को  मिल रहा है । वैज्ञानिक भी कोरोना की वैक्सीन बनाने मे लगे हुए हैं पर प्रशन तो यह है कि तब तक इस खतरनाक वायरस से कैसे करें अपना बचाव? सबसे पहले तो आप की सतर्कता को सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है । इतना तो आप सभी को पता ही होगा कि हमें समय-समय पर अच्छे से अपनें हाथों को धुलना चाहिये परंतु आप में से अधिकांश लोग अभी भी हाथ धुलने का सही तरीका नहीं जानते होंगे। आज ही के दिन ग्लोबल हैंड वाशिंग डे पर लोगों को सही तरीके से हाथ धोने के लिए जागरुक्ता का अभियान चलाया जाएगा ।

सही तरह से हाथ धोने पर जोर इसलिए दिया जा रहा है क्योंकि आपको बतादें कि कोरोना संक्रमित होने का एक बड़ा जरिया आपका हाथ है । अधिकांश लोग सही तरीके से हाथ नही धो पाते जिस कारण से वे कोरोनो के शिकंजे मे बड़ी आसानी से आ जाते हैं। एसएन मेडिकल कालेज के मेडिसिन विभाग के डा प्रभात अग्रवाल ने हमे बताया कि यदि आप घर से बाहर हैं तो आप हर दो घंटे के बाद साबुन से अपने हाथों को धुलते रहिये। मुंह या चेहरे के स्पर्श करने से पहले अपनें हाथों को साबुन से धुलें जिससे कोरोना संक्रमित होने का खतरा बेहद कम हो जाता है।

#हांथ धुलने का सही तरीका

सबसे पहले आप कोई भी साबुन ले लीजिए फिर पूरे हाथ,उंगलियों के बीच में और कलाई तक अच्छी तरह साबुन लगाए, करीब 30 सेकंड तक साबुन से अपने हाथों को रगडते रहिये, इसके बाद साफ पानी से अपने हाथों को धुलें। यदि आप बाहर हैं और आप साबुन से हाथ नही धुल सकते तो कोई बात नहीं आप 70 से 75 फीसद अल्कोहल बेस पर आधारित हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग कर सकते हैं। इससे भी कई हद तक हाथों के बैक्टीरिया और वायरस नष्ट हो जाते हैं। सीएमओ ‘डा आरसी पांडे’ ने बताया कि हाथ धोने से ना हीं सिर्फ कोरोना बल्कि वायरल संक्रमण, डायरिया, टाइफाइड पेट संबंधी बीमारियों से लेकर चर्म रोग से भी बच सकते हैं। इस बार ग्लोबल हैंड वॉशिंग के दिन “सभी के लिए स्वच्छ हाथ” का संदेश आम जनता तक पहुँचाया जाएगा।

#जानिए क्यों मनाते है ग्लोबल हैडवॉशिंग डे#जानिए क्यों मनाते है ग्लोबल हैडवॉशिंग डे

ग्लोबल हैंड वॉशिंग डे की स्थापना 2008 में स्वीडन में की गई थी। ग्लोबल हैंडवॉशिंग पार्टनरशिप ने स्वीडन में व्लर्ड वॉटर वीक से इस दिन की शुरुवात की थी, जिसका सीधा मकसद लोगो के अंदर हाथ धोने के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाना था। आपको बता दें कि पार्टनरशिप के सदस्यों में पामोलिव, यूनिसेफ, FHI 360, वर्ल्ड बैंक, कोलगेट, प्रॉक्टर एंड गैंबल शामिल थे। इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल कोई ना कोई जागरुकता आभियान चलाया जाता है। आपका मालूम होना चाहिए कि हाथों की सफाई पर हैंडवॉशिंग अभियान चलाने वाले मध्य प्रदेश का नाम 2014 में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया था।

LIVE TV