Raksha Bandhan: रक्षा बंधन पर महिलाओं को CM योगी का तोरफा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘रक्षा बंधन’ के अवसर महिलाओं को एक विशेष उपहार दिया है। योगी सरकार के मुताबिक, यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ‘रक्षा बंधन’ के अवसर पर सभी श्रेणियों की बसों में महिलाओं को मुफ्त सेवा प्रदान करेगा। ये नि:शुल्क बस यात्रा की सुविधा 24 घंटे, 21 अगस्त की मध्यरात्रि से 22 अगस्त की मध्यरात्रि तक उपलब्ध रहेगी। इसी के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस द्वारा सघन गश्त के भी आदेश दिए हैं। सरकार ने पुलिस से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों का पालन करें और कोरोना महामारी के मद्देनजर जारी दिशा-निर्देशों का भी सख्ती से पालन करें।

Yogi Adityanath to remain boss in UP as party gears up for assembly polls |  India News – India TV

रक्षा बंधन को लेकर जारी किए गए दिशानिर्देशों में कहा गया है कि इस दिन कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होगा और लोग अपने घरों में त्योहार मनाएंगे। इस बीच, कई महिला संगठनों ने मुख्यमंत्री से रविवार को साप्ताहिक कर्फ्यू की वजह से रक्षा बंधन के मद्देनजर मिठाई और राखी की दुकानों को खोलने की अनुमति देने का आग्रह किया है।

बता दें कि पंचांग के अनुसार 22 अगस्त 2021, रविवार को रक्षा बंधन का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है। विशेष बात ये है कि इस दिन सावन का आखिरी दिन भी है। इस दिन सावन मास का समापन होगा और 23 अगस्त 2021 से भाद्रपद मास का आरंभ होगा।

LIVE TV