दिल्लीः चार मंजिला इमारत ढहने से मचा हाहाकार, मलबे में दबे कई लोग

दिल्ली के मलका गंज में सब्जी मंडी इलाके से एक खौफनाक घटना सामने आई है। इलाके में उस वक़्त दहशत फैल गई जब सोमवार को एक चार मंजिला इमारत ढह गई। उसके मलबे में दबे एक व्यक्ति को सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया गया है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। अंदेशा लगाया जा रहा है कि कई लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं, जिनको निकालने के लिए दमकल विभाग की सात गाड़ियां बुलाई गई हैं।

स्थानीय लोगों के मुताबिक़ मलबे में दबे हुए लोगों में बच्चे भी हैं। घटना मलकागंज के समीप सब्जी मंडी घंटा घर के पास रॉबिन सिनेमा के सामने की है। इस दुर्घटना के फ़ौरन बाद स्थानीयों द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई, जिसके तुरंत बाद पुलिस और दमकल की गाड़ियां घाटनसरतल पर पहुंची। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी इसपर दुख जताते हुए आश्वासन दिया है कि प्रशासन राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है और वो इस घटना पर अपनी नज़रे टिकाए हुए हैं।

आपको बता दें कि ढहने वाली इमारत करीब 70 साल पुरानी है जिसको पालिका द्वारा जर्जर घोषित किया जा चुका है। इस इमारत के नीचे एक हलवाई की दूकान भी चलती थी। खबर है कि इस दूकान में मज़दूरों द्वारा ड्रिलिंग का काम चालू था और अब आशंका है कि मलबे में दबे हुए लोगों में कुछ मज़दूर भी शामिल होंगे। इमारत जब गिरी, तभी एक दो बच्चे समेत एक माता-पिया गुज़र रहे थे। वो भी इस बिल्डिंग की चपेट में आ गए हैं।

LIVE TV