Video: भारत को सिल्वर मेडल दिलाने वाले सिंधराज के घर में ऐसे मनाया गया जीत का जश्न

टोक्यो पैरालंपिक गेम्स में शनिवार का दिन भारत के लिए शानदार साबित हुआ। निशानेबाज मनीष नरवाल ने भारत की झोली में एक और गोल्ड मेडल डाल दिया है। इसके साथ ही सिंघराज भारत के लिए सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब हुए हैं। दोनों ने 50 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में भारत के लिए मेडल जीते हैं। वहीं इस जीत के बाद सिंघराज के घर बल्लभगढ़ में खुशियां मनाईं गईं। उनके घर और इलाके में भर जश्न का महौल है। सिंघराज के घर में जश्न का वीडियो भी सामने आया है।

भारतीय निशानेबाज मनीष नरवाल और सिंहनाज के अलावा भारत के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास यतिराज एसएल-4 सिंगल्स स्पर्धा के फाइनल में पहुंच चुके हैं। उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में इंडोनेशिया के खिलाड़ी सेतियावान फ्रेडी को हराया था। जिसके बाद अब उनसे भी गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद है।


उससे पहले प्रमोद भगत पुरुष सिंगल्स एसएल-3 स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने में सफल हुए हैं। उन्होंने सेमीफाइनल में जापान की खिलाड़ी डी फुजिहारा को मात दे दी है। प्रमोद के जबरदस्त प्रदर्शन के चलते ही जापानी खिलाड़ी को 21-11 और 21-16 से हार का सामना करना पड़ा है। इस जीत के बाद प्रमोद का पदक भी पक्का समझा जा रहा है। इसके अलावा मनीष और सिंहराज की जोड़ी पी-4 निशानेबाजी स्पर्धा के फाइनल में पहुंच चुकी है। जबकि बैडमिंटन की एसएल-3 स्पर्धा के सेमीफाइनल में मनोज सरकार को हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें यह हार ब्रिटेन के खिलाड़ी डेनियल बेथेल से 2-0 से मिली है।


आपको बता दें कि टोक्यो ओलंपिक का 11वां दिन भारतीय दृष्टिकोण से अहम है। यहां भारत के कई एथलीट आज शूटिंग, बैडमिंटन और एथलेटिक्स में चुनौती पेश करेंगे। इन खिलाड़ियों के जीतने की उम्मीद है। वहीं 10वें दिन भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर 3 पदक जीते।

LIVE TV