फेसबुक इंडिया ने ‘दिवाली स्टोरी’ फीचर किया लांच

नई दिल्ली फेसबुक ने बुधवार को ‘हॉलीडे स्टोरीज’ संस्करण में स्पेशल दिवाली ‘स्टोरी’ फीचर लांच किया है, जो खासतौर से भारतीय यूजर्स के लिए है। इस फीचर से वे अपने प्रियजनों के साथ दीवाली की तस्वीरें, वीडियो साझा कर सकते हैं और जुड़ सकते हैं।

फेसबुक

‘स्टार्ट ए स्टोरी फॉर दिवाली’ फीचर यूजर्स के न्यूज फीड के शीर्ष पर 24 घंटों के लिए उपलब्ध होगा और यह केवल अंग्रेजी में ही उपलब्ध होगा।

सुबह जल्दी जागने वाली महिलाओं में स्तन कैंसर का जोखिम कम

सोशल मीडिया दिग्गज ने एक बयान में कहा, “आज भारत के लोग सामूहिक दिवाली को देखने और साझा करने में सक्षम होंगे।”

बयान में आगे कहा गया है, “उनके फेसबुक न्यूज फीड के शीर्ष पर जो स्टोरी दिखेगी, वह अन्य किसी स्टोरी की तरह ही केवल 24 घंटों के लिए दिखेगी और यह केवल अंग्रेजी भाषी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी।”

चीन नई पीढ़ी के मानव चालित रॉकेट और अंतरिक्षयान कर रहा विकसित

फेसबुक कैमरा में दर्जनों इफेक्ट्स हैं, जैसे मास्क्स, फ्रेम्स, और इंटरेक्टिव फिल्टर, जिसकी मदद से फोटोज और वीडियोज में सृजनात्मकता लाई जा सकती है।

LIVE TV