facebook ने लांच किया अपना 360 डिग्री वर्चुअल रियलिटी कैमरा

एजेंसी/facebook-camera_570df0fba7e20फेसबुक ने अपना हाई एंड वीडियो कैप्चरिंग सिस्टम ‘Surround 360’ F8 कॉन्फ्रेंस के समय लॉन्च किया है. यह कैमरा दिखने में UFO जैसा दिखाई देता है. इस कैमरे में 3D वर्चुअल रियलिटी का इस्तेमाल किया गया है. इस कैमरे में 360 डिग्री वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए वेब बेस्ड सॉफ्टवेयर का यूज किया गया है. कम्पनी ने अपने इस प्रोजेक्ट को Git Hub पर पेश किया है.

कम्पनी ने अपने इस कैमरे को बेचने के बारे में नहीं सोचा है. इस कैमरे के पार्ट्स को यूजर्स इंटरनेट का यूज करके खरीद सकते है. इस कैमरे के फीचर इस तरह है इसमें 4MP के 17 लेंस का इस्तेमाल किया गया है. इसके ऊपर और निचे दो फिश आई लेंस मिलेंगे.

इन आई लेंस से वीडियो रिकॉर्ड करते समय कोई भी हिस्सा छूटेगा नहीं. इसके कैमरों को निकाल भी सकते है. इसे कही भी ले जा सकते है इसका इस्तेमाल करने पर यह जल्दी गर्म नहीं होता है क्योंकि इसमें एल्यूमिनियम केसिंग का यूज किया गया है. इस कैमरे से वीडियो रिकॉर्ड करने पर यूजर्स को वीडियो एडिट करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.

LIVE TV