facebook से ब्राह्मणों पर अभद्र टिपण्णी से कासगंज में माहौल गर्म

रिपोर्ट- आयुष भारद्वाज/कासगंज 

यूपी के कासगंज जिले में एक अराजकतत्व द्वारा ब्राहम्मण समाज के पूजनीय भगवान परशुराम सहित मोदी के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी किए जाने से ब्राहम्मण समाज के नेताओ में खासा आक्रोश है।

उन्होंने सोरों कोतवाली पुंलिस को तहरीर देकर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ गिरफ्तार कर कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई।

अभद्र टिपण्णी

कासगंज जिले की सोरों कोतवाली में नारेबाजी करते पहुंचे ये ब्राहम्मण समाज के नेता है। दरअसल इनका आक्रोश इस लिए फूटा कि एक ढोलना थाना क्षेत्र के किनावा गांव निवासी माधव अहीर उर्फ गोपू फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बाद भगवान परशुराम के ऊपर भी अभद्र टिप्पणी कर दी।

फेसबुक पर पोस्ट की इस अभद्र टिप्पणी के  बाद ब्राहम्मण समाज के लोगों में खासा आक्रोश फैल गया। इस संबंध में उन्होंने सोरों कोतवाली में पहुँच कर एसएसआई को मय साक्ष्यों केे तहरीर  देकर कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के बाद नेताओ ने बताया वह पहले प्रधानमंत्री के खिलाफ जहर उगल रहा था।

होटल में बंधक बनाकर छात्राओं से रेप, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

बाद में उसने भगवान परशुराम पर भी असम्मानिक शब्दो को इस्तेमाल किया, जोकि तहरीर में भी जिक्र और लिखने योग्य नहीं है। उन्होंने कहाकि जिससे समस्त ब्राहम्मण समाज का अपमान हुआ है, ये सपा का अराजक तत्व शांति प्रिय जिले की फिजा को खराब करने का षडयंत्र रच रहा है। इसके खिलाफ कार्रवाई की जाये, अन्यथा वह किसी भी हद तक जाने तक का आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

LIVE TV