Exam Fever 2022: NEET UG के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू, जान लीजिए परीक्षा का पैटर्न

13 भाषाओं में आयोजित होने वाली मेडिकल प्रवेश परीक्षा ‘नीट’ देशभर में स्थित केंद्रों में 17 जुलाई को आयोजित होगी, जिसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया बुधवार को शुरू हो गई है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने इसकी जानकारी दी है।

NTA के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि, “ऑनलाइन आवेदन दाखिल करने की अंतिम तिथि 6 मई है। अभ्यर्थियों को सूचना बुलेटिन और एनटीए वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा। इनका अनुपालन सुनिश्चित नहीं करने वाले अभ्यर्थियों को अयोग्य करार दिया जाएगा।” अधिकारी ने कहा कि अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे ऑनलाइन आवेदन में अपना या अभिभावक का ही मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी उपलब्ध कराएं, क्योंकि एनटीए द्वारा केवल इन्हीं फोन नंबर और ई-मेल आईडी पर संबंधित सूचनाएं साझा की जाएंगी।

ये होगा परीक्षा का पैटर्न

नीट 2022 पेन-पेपर आधारित टेस्ट के रूप में होगा, जिसमें प्रश्न पत्र में 200 प्रश्न होंगे। बता दें कि UG NEET परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा की अवधि 200 मिनट की होगी। NEET 2022 UG परीक्षा पैटर्न के अनुसार, मेडिकल प्रवेश परीक्षा में चार विषय शामिल होंगे – भौतिकी, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, प्राणीशास्त्रय। सेक्शन ए में जहां 35 प्रश्न होंगे, वहीं सेक्शन बी में केवल 15 प्रश्न होंगे। सेक्शन बी के 15 प्रश्नों में से, उम्मीदवार किसी भी 10 प्रश्नों को हल करना होगा।

LIVE TV