Exam Fever 2022: UPTET का रिजल्ट हुआ जारी, 4 लाख 43 हजार 598 परीक्षार्थी हुए सफल
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपीटीईटी परीक्षा का परिणाम 2022 जारी हो चुका है। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2021 की परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों का रिजल्ट नियामक प्राधिकारी, प्रयागराज द्वारा आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी कर दिया गया है।
18 लाख से अधिक उम्मीदवारों को रिजल्ट का इंतजार था। बता दें कि प्राथमिक स्तर पर 4 लाख 43 हजार 598 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। वहीं उच्च प्राथमिक स्तर पर 2 लाख 16 हजार 994 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। इससे पहले गुरुवार, सात अप्रैल, 2022 को विभाग ने UPTET 2021 की फाइनल आंसर की भी जारी कर दी थी। जिन उम्मीदवारों ने यूपी टीईटी की परीक्षा में भाग लिया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर अंतिम उत्तर कुंजी और अपना रिजल्ट तथा स्कोर कार्ड देख और डाउनलोड कर सकते हैं। सरकार बनने के इंतजार की वजह से यूपीटीईटी के परिणाम में देर हो रही थी लेकिन योगी सरकार 2.0 के शपथ ग्रहण के बाद यूपीटेट रिजल्ट जारी कर दिया गया है।
राज्य स्तरीय शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपीटीईटी 23 जनवरी को आयोजित हुई थी। इस साल कुल 21 लाख 65 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। इनमें 12 लाख 91 हजार से ज्यादा प्राथमिक स्तर के लिए और 8 लाख 73 हजार से ज्यादा उच्च प्राथमिक स्तर के लिए शामिल हुए। यूपीटीईटी के लिए उपस्थिति प्राथमिक के लिए 83 प्रतिशत और उच्च प्राथमिक स्तर के लिए 85.7 प्रतिशत दर्ज की गई थी।