Exam Fever 2022: UPTET परीक्षा में इन 8 गलत प्रश्नों के लिए उम्मीदवारों को मिले नंबर
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपीटीईटी परीक्षा का परिणाम 8 अप्रैल 2022 को जारी हो चुका है। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2021 की परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों का रिजल्ट नियामक प्राधिकारी, प्रयागराज द्वारा आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी कर दिया गया है। इसी के साथ आपको बता दें कि आठ गलत प्रश्नों के लिए उम्मीदवारों को अंक दिए गए हैं।
यूपीटीईटी के 23 जनवरी को आयोजन के बाद आंसर-की 27 जनवरी को जारी किए गए और उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को 1 फरवरी तक आमंत्रित किया गया था। इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद नियामक द्वारा 7 अप्रैल को संशोधित उत्तरमाला जारी की गयी, जिसके आधार पर ही यूपीटीईटी 2021 रिजल्ट को घोषित किया जाना है। दूसरी तरफ, उम्मीदवारों की आपत्तियों के आधार पर यूपीटीईटी 2021 के आठ प्रश्नों को गलत पाया गया। इन गलत प्रश्नों के लिए सभी उम्मीदवारों निर्धारित अंक दिए जाएंगे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यूपीईटी के प्राइमरी लेवल के पेपर में कुल 5 प्रश्नों को गलत पाया और तीन प्रश्न अपर-प्राइमरी लेवल के पेपर में गलत पाए गए थे। प्राइमरी लेवल के गलत प्रश्नों में अंग्रेजी के 61, 64 और 69, मनोविज्ञान के 1, एवं संस्कृत के प्रश्न संख्या 64 को गलत पाया गया। इसी प्रकार, अपर-प्राइमरी लेवल में विज्ञान के प्रश्न संख्या 137, एसएसटी के 119 और उर्दू के 68 प्रश्न संख्या को गलत पाया गया।