ESIC बीमा की सीमा बढ़ी, अब 21 हजार रुपए तक मासिक वेतन वालों को मिलेगा फायदा

ESICESIC (कर्मचारी राज्य बीमा निगम)  ने स्वास्थ्य बीमा का दायरा बढ़ाने का फैसला किया है। पहले बीमे का लाभ 15 हजार रुपए वेतन पाने वालों को मिलता था जिसकी सीमा बढ़ाकर 21 हजार रुपए कर दिया गया है। अब 21,000 मासिक वेतन पाने वाले कर्मचारी इस बीमा योजना के दायरे में आयेंगे। निगम ने यह फैसला बढ़ रही महंगाई और सैलरी में हो रही बढ़ोतरी के मद्देनजर लिया है। अभी तक इसका लाभ अधिकतम 15,000 रुपए मासिक वेतन पाने वालों को ही मिलता है।

इस फैसले के बाद इस योजना में करीब 50 लाख कर्मचारी और बढ़ जाएंगे। फिलहाल ईएसआईसी की योजना में 2.6 करोड़ लोग हैं। अगर एक परिवार में चार सदस्य मान लिए जाएं तो कुल मिलाकर 10 करोड़ लोग इसके अंतर्गत आते हैं।

सरकार ने अकुशल गैर-कृषि कर्मचारियों की न्यूनतम मजदूरी में 45 फीसदी इजाफा कर दिया है, जिसके बाद अब न्यूनतम मजदूरी 350 रुपए प्रतिदिन हो गई है, जो पहले 246 रुपए प्रतिदिन थी। मंगलवार को ईएसआईसी के डायरेक्टर बोर्ड की मीटिंग में उन मौजूदा बीमित व्यक्तियों की सदस्यता बरकरार रखने का विकल्प देने का भी फैसला किया गया।

जिनका वेतन 21,000 रुपए मासिक की सीमा तक है, वो फिलहाल ईएसआईसी की योजना के दायरे में आते हैं, अगर उनका वेतन निर्धारित सीमा से अधिक है तो उनकी सदस्यता और बीमा कवर समाप्त हो जाएगा।

ESIC यह फैसला 1 अक्टूबर से लागू कर सकता है। श्रम मंत्री और ईएसआईसी बोर्ड के चेयरमैन बंडारु दत्तात्रेय ने कहा ‘ईएसआईसी ने वेतन सीमा 15,000 रुपए से बढ़ाकर 21,000 रुपए करने का फैसला किया है। जिन कर्मचारियों का मासिक वेतन 21,000 रुपये है, वे ईएसआईसी के स्वास्थ्य बीमा दायरे में आएंगे।

LIVE TV