ब्राह्मोस एयरोस्पेस का इंजीनियर पाकिस्तान को देता था गुप्त सूचनाएं

रिपोर्ट- विनीत त्यागी

रूड़की। उत्तर प्रदेश एटीएस ने आज सोमवार को नागपुर स्थित  ब्राह्मोस एयरोस्पेस इकाई के एक इंजीनियर निशांत अग्रवाल को पाकिस्तान को गुप्त सूचनाएं लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। जांच एजेंसी को निशांत के निजी कंप्यूटर से सुरक्षा के कुछ गुप्त दस्तावेज मिले हैं। आरोप है कि निशांत आईएसआई के लिए काम करता था। वह अमेरिका को भी सूचनाएं लीक करता था।

फ्राड

आपको बता दें कि रुड़की क्षेत्र का ये पहला मामला नहीं है इससे पहले भी 2016 में मंगलौर के लंढोरा क्षेत्र से चार सन्दिग्ध और जनवरी 2018 में एक युवक को आईएसआई के एजेंट होने के शक में गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं अब निशांत अग्रवाल जोकि पाकिस्तानी खूफिया एजेंसी ISI के साथ अमेरिकी को सूचना लीक करने का मामले में गिरफ्तार किया है । आज एटीएस की टीम रुड़की में स्थित आरोपी निशांत अग्रवाल के आवास पर पहुंची।

यह भी पढ़े: कमलनाथ ने मतदाता सूची को लेकर की ये बड़ी बात, सभी राजनीतिक दल आएंगे साथ!

टीम के सदस्यों ने निशांत के परिजनों से पूछताछ कर निशांत के बारे में जानकारी जुटाई और टीम ने उसके घर से संबंधित दस्तावेज खंगाले और उसका एक लैपटॉप भी अपने साथ ले गयी। एटीएस के रुड़की पहुंचने की कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने पुष्टि की है वही आरोपी निशांत के परिजन मीडिया के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।

LIVE TV