गुजरात के सूरत में लगे भूकंप के झटके, 3.5 रही तीव्रता

गुजरात में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। भूकंप की तीव्रता 3.5 मैग्नीट्यूड रही। भूकंप आज सुबह सूरत से 61 किमी दूर आया। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई है. फिलहाल, इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इससे पहले बुधवार को नेपाल में आए भूकंप की वजह से बिहार समेत भारत के कई इलाकों में झटके महसूस किए गए थे।

बता दें कि इससे पहले पड़ोसी देश नेपाल में बुधवार को 5.9 तीव्रता वाला भूकंप आया था, जिसके झटके बिहार के कई हिस्सों में महसूस किए गए। मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी समेत बिहार के कई जिलों में बुधवार दोपहर में भूकंप के प्रभाव/झटके महसूस किए गए. यह भूकंप दोपहर पौने तीन बजे आया जिसका केंद्र काठमांडू से 53 किलोमीटर पूर्व में और 10 किलोमीटर की गहराई पर था।

गुजरात के सूरत में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3.5 मापी गई

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, गुजरात के सूरत से 61 किलोमीटर की दूरी पर ये भूकंप आया है, फिलहाल इस भूकंप से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

LIVE TV