DU के गार्गी कॉलेज में इन पदों की सीटें खाली, ऐसे करें आवेदन

(अराधना)

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने गार्गी कॉलेज के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। विज्ञापन जारी कर बताया गया कि विश्वविद्यालय के लैब अटेंडेंट, लाइब्रेरी अटेंडेंट, जूनियर असिस्टेंट, लैब असिस्टेंट और सीनियर पर्सनल असिस्टेंट के कुल 23 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई हैं। उम्मीदवार डीयू गार्गी कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट gargicollege.in पर जाकर निर्धारित तारीख तक आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन के लिए योग्यता  

सीनियर पर्सनल असिस्टेंट- इस पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास स्नातक की डिग्री होनी आवश्यक है। साथ ही तीन साल तक कार्य का अनुभव एवं अंग्रेजी भाषा पर मजबूत पकड़, अनुवाद में कुशलता और कंप्यूटर पर कामकाज में अच्छी समझ होनी चाहिए।

लैब असिस्टेंट (बॉटनी/ केमिस्ट्री) – इस पद के लिए आवेदक उम्मीदवार के पास 10+2 में विज्ञान संकाय के साथ स्नातक डिग्री होनी चाहिए। इस पद के लिए आवेदन हेतु अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है। 

लैब अटेंडेंट – इस पद के लिए उम्मीदवार को विज्ञान संकाय के साथ 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। आवेदकों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 निर्धारित की गई है। 

जूनियर असिस्टेंट – उम्मीदवार के पास विज्ञान संकाय के साथ 10+2 उत्तीर्ण और अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी अनिवार्य है। इस पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष निर्धारित की गई है। 
 लाइब्रेरी अटेंडेंट – 10वीं पास उम्मीदवार के पास लाइब्रेरी साइंस/लाइब्रेरी एंड इंफोर्मेशन साइंस में सर्टिफिकेट होना चाहिए। इस पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित है।

आवेदन की अंतिम तिथि और आवेदन शुल्क

इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 अप्रेल से शुरु कर दि गई है। आवेदन के लिए आखिरी तारीख़ 23 अप्रेल 2022 रखी गई है। योग्य उम्मीदवार 23 अप्रेल तक ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते है। सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 1,000 रुपये की आवेदन राशी जमा करनी होगी। वहीं एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 750 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

भर्ती विवरण 

लैब अटेंडेंट – 15 पद

लाइब्रेरी अटेंडेंट – 03 पद

जूनियर असिस्टेंट – 02 पद

लैब असिस्टेंट (बॉटनी/ केमिस्ट्री) – 02 पद

सीनियर पर्सनल असिस्टेंट- 01 पद

LIVE TV