नशे में धुत महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा, पुलिस के साथ भी बदसलूकी

दिल्ली में नशे धुत होकर एक महिला ने हाईवोल्टेज ड्रामा किया। मामला पूर्वी दिल्ली स्थित अक्षरधाम मंदिर का बताया जा रहा है। जिसका वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। मामला रविवार का बताया जा रहा है। दरअसल महिला के साथ मौजूद कार चला रहे युवक ने सड़क पर आगे जा रही एक स्विफ्ट कार को टक्कर मार दी। जिसपर स्विफ्ट कार चला रहा युवक विरोध जताने के लिए कार से उतरा। इसपर टक्कर मारने वाली कार सवार नशे में धुत महिला नीचे उतरी और पीड़ित युवक के साथ गाली-गलौज करने लगी। वहीं, ट्रैफिक जाम हुआ तो यातायात पुलिस पहुंची। लेकिन, महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा फिर भी चालू रहा।

यहां तक वह पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की करते हुए पीड़ित युवक को दौड़ाती रही। सूचना मिलने के बाद मंडावली थाना पुलिस वहां पहुंची। बजाए आरोपी महिला व कार चला रहे युवक को थाने लाने के वह शिकायतकर्ता को ही थाने ले आई। पीड़ित का कहना था कि आरोपी महिला की कार के डैशबोर्ड पर किसी पुलिस अधिकारी की कैप रखी थी। शायद इसीलिए पुलिसकर्मियों ने उसे जानबूझकर जाने दिया। घटना के बाद पीड़ित ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया तो जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मामले की जांच करवाने और कार्रवाई की बात करने लगे।

जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक निलांश कंसारा परिवार के साथ कृष्णा नगर स्थित राजगढ़ कालोनी में रहते हैं। इनका अपना कारोबार है। रविवार रात को यह अपने किसी दोस्त के साथ कार से बाहर निकले थे। इस बीच मयूर विहार से पुश्ता रोड होते हुए वह गांधी नगर की ओर जा रहे थे। अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन के पास अचानक उनकी कार को यूपी नंबर की गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। निलांश कार से उतरे और कार चला रहे युवक को देखकर कार चलाने के लिए कहने लगे। इसी बीच नशे में धुत 24-25 साल की महिला कार से उतरा और निलांश के साथ अभद्र व्यवहार करने लगी। उसने कई बार निलांश की कार को टक्कर मारी।

विरोध करने पर आरोपी उसे मारने के लिए दौड़ी। बीच सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा होने लगा तो निलांश के दोस्त ने मोबाइल से वीडियो भी बनाना शुरू कर दिया। महिला वीडियो में गंदी-गंदी गालियां देते हुए दिख रही है। इसके कार चला रहा आरोपी युवक भी कार से उतरा और कॉल कर निलांश से पुलिस बलाने के लिए कहने लगा। उसका कहना था कि पुलिस भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती।

करीब 45 मिनट चले बवाल के दौरान वहां पर यातायात पुलिस भी मौजूद रही। वह बजाए महिला को कंट्रोल करने के उल्टा निलांश पर ही नाराज होने लगे। उनका कहना था कि उसने ट्रैफिक जाम करवा दिया है। बाद में मंडावली थाना पुलिस वहां पहुंची और निलांश को थाने ले गई। वहां पहुंचने पर उसे पता चला कि पुलिस कर्मियों ने बदसलूकी करने वाली महिला व उसके साथ मौजूद युवक को जाने दिया था। बात बनती न देखकर निलांश वापस घर आ गया। इसके बाद उसने सोशल मीडिया पर घटना की वीडियो वायरल कर दी। वीडियो में आरोपियों के चेहरे और उनकी गाड़ी का नंबर साफ देखा जा सकता है। पूर्वी जिला के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आरोपियों का पता लगाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की बात रहे हैं।

LIVE TV