Drugs Case: कोर्ट में पेश हुई ये एक्ट्रेस, भेजा गया 5 दिनों की न्यायिक हिरासत में

सुशांत सिंह राजपूत केस में जब से ड्रग मामले की पुष्ठी हुई हैं तब से इस केस ने नया मोड़ ले लिया हैं। जिसमें तमाम बड़े एक्टर्स के ड्रग लेने का मामला भी सामने आ रहा है।

https://www.instagram.com/p/CEjTB11AbEk/?utm_source=ig_embed

इसी बीच ड्रग मामले में एक और अभिनेत्री को हिरासत में लिया गया हैं। ड्रग मामले में गिरफ्तार की गईं कन्नड़ अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी को सोमवार को अदालत में पेश किया गया। बता दें, कि उन्हें पांच दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। रागिनी के साथ ही नियाज नाम के व्यक्ति को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। इस बात की जानकारी केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) ने दी।

पहले भी चार सितंबर को सीसीबी ने अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी और दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था गिरफ्तारी से पहले रागिनी के घर छापा मारकर तलाशी ली थी। सीसीबी टीम सुबह छह बजे रागिनी के घर पहुंची और तलाशी के बाद उन्हें दफ्तर लाकर घंटों पूछताछ की थी।

https://www.instagram.com/p/CDnxAyQAJmU/?utm_source=ig_embed

बुधवार को रागिनी को नोटिस भेजकर पेश होने को कहा था।लेकिन रागिनी ने वकीलों के जरिए सोमवार तक का समय मांगा था। जिसके तहत उन्हें शुक्रवार को पेश होना था। बंगलूरू पुलिस आयुक्त कमल पंत ने कहा था, गुरुवार को हमने आरटीओ में क्लर्क रवि को गिरफ्तार किया था। रवि और राहुल खुद ड्रग्स के लती हैं और दोनों पेडलर के तौर पर बड़ी-बड़ी पार्टियां में जाते थे और विदेशियों से ड्रग्स लेकर उसे लोकल मार्केट में वितरित करते थे।

आपको बता दें, की रागिनी एक अभिनेत्री और मॉडल हैं ,मुख्य रूप से कन्नड़ फिल्मों में काम करती है। एक मॉडल के रूप में, वह 2008 की फेमिना मिस इंडिया साउथ प्रतियोगिता की उपविजेता रही और 2009 के पैंटालून्स फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में रिचीफ फेमिना मिस ब्यूटीफुल हेयर अवार्ड जीता।

LIVE TV