‘लीनियन सोसायटी ऑफ लंदन’ के फेलो चुने गए डॉ. रविकांत

The Linnean Society Of London की ओर से श्री राम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी, लखनऊ के प्रोफेसर डॉ. रविकांत को स्कालरशिप के लिए चुना गया है। The Linnean Society Of London एक वर्ल्ड वाइड सोसाइटी है जो 1988 से कार्य कर रही है। यह दुनिया की सबसे पुरानी सोसाइटी में से भी एक है। सोसाइटी के द्वारा डॉ रविकांत के रिसर्च वर्क को देखते हुए उन्हें इस साल का फेलो चुना किया गया है।

डॉ रविकांत ने बताया कि वाइल्ड लाइफ और नेचर को प्रोटेक्ट करने के लिए मुझे यहां फेलो चुना गया है। फेलो इलेक्ट होने के बाद अब जो भी मेरे द्वारा इस दिशा में किया जाएगा उसकी जानकारी मुझे वहां साझा करनी होगी। अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने बताया कि लखनऊ में शायद ही कोई हो जिसे यह उपलब्धि हासिल हुई हो।

आपको बता दें कि डॉ. रविकांत श्री रामस्वरूप यूनिवर्सिटी लखनऊ में बतौर केमेस्ट्री प्रोफेसर और रिसर्च हेड की तरह कार्यरत है। उन्होंने नवंबर 2019 में इसके लिए अपना नॉमिनेशन सब्मिट किया था। इसी के साथ आईआईटीआर के डायरेक्टर डॉ. आलोक धवन औऱ लखनऊ विश्विद्यालय प्रो. नवीन खरे का रिफरेंस दिया था। जिसके बाद उन्हें यह उपलब्धि हासिल हुई है।

LIVE TV