DK Shivakumar की बढ़ी मुश्किले, भ्रष्टाचार के मामले में CBI की छापेमारी

सीबीई ने कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार के घर पर छापेमारी की है। बता दे केंद्रीय जांच एजेंसी ने सोमवार की सुबह छापे मारे की हैं। अध्यक्ष डीके शिव कुमार के घर केंद्रीय जांच एजेंसी ने 15  से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की है और साथ ही उलके भाई व सांसद सुरोश के घर भी छापे मारी की है। ये छापे कथित भ्रष्टाचार के आरोप में डाले गए हैं। छापेमारी के दौरान आधिकारियों ने बताया है कि प्रवर्तन निदेशालय इनकम टैक्स विभाग की टैक्स चोरी के आरोपों की कार्रवाई के आधार पर एक मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच कर रहा था।  इसी दौरान उसे कुछ इनपुट मिले थे, जो पिछले साल उसने सीबीआई को फॉरवर्ड कर दिए थे। 

बता दे छापेमारी के दौरान सीबीआई ने 50 लाख रुपये के करीब नकद जब्त किया है। ये छापेमारी भ्रष्टाचार के एक मामले में तहत की जा रही है। इस छापेमारी को लेकर कांग्रेस ने कहा है कि सरकार की कठपुतली सीबीआई की छापेमारी हमें रोक नहीं सकती है। सीबीआई की टीम ने पूर्व निवास डोड्डालहल्ली, कनकपुरा और सदाशिव नगर भी शामिल हैं। अधिकारियों ने कहा कि इन 15 ठिकानों पर कम से कम 60 अधिकारी छापेमारी कर रहे हैं।  सीबीआई ने कर्नाटक सरकार में मंत्री रहे डीके शिवकुमार और अन्य लोगों के खिलाफ अनुपातहीन संपत्ति के अधिग्रहण के आरोप में मामला दर्ज किया है।

LIVE TV