अब गाड़ी की नंबर प्लेट पर मिट्टी लगी है या साफ नहीं दिख तो भरना पड़ेगा हजारों रुपए का जुर्माना

अब अगर आप गांड़ी के सभी दस्तावेज साथ लेकर चलते हैं। साथ ही सभी यातायात के नियमों का पालन करते हैं तब भी आपका चलान कट सकता है। अब आप सोच रहे होंगे कि इतना सबकुछ होने के बावजूद भी चालान कैसे कट सकता है। हम आपको बताएगे ऐसा क्यों होगा। दरअसल, अब अगर आपकी नंबर प्लेट पर किसी तरह की गंदगी या फिर मिट्टी लगी होगी तो इन्हें डिफेक्टिव नंबर प्लेट माना जाएगा और आपको 2000 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है। वहीं, नंबर प्लेट के अलावा अगर आपके पास गाड़ी के सभी दस्तावेज नहीं पाए गए तो इसका चलान अलग से काटा जाएगा।

Check If There Is Any Pending Traffic Police Challan On Your Vehicle, Delhi  Traffic Police Could Be Recover From Insurance Premium - चेक कर लें कहीं  आपकी गाड़ी पर चालान तो नहीं

यह नियम दिल्ली में जारी किए गए हैं। दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस कमिश्नर (ट्रैफिक) मुक्तेश चंदर ने इसको लेकर जानकारी दी है। चंदर के मुताबिक डंपर और मिक्सर के अलावा दूसरी गाड़ियां ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए नंबर प्लेट को किसी तरह छुपा लेते हैं या फिर उस पर मिट्टी लग जाती है। साथ ही वाहन चालक नंबर प्लेट को छिपा कर दिल्ली में कई तरह के अपराध करके भाग जाते हैं। लेकिन अब ऐसे वाहनों को पकड़कर उनके खिलाफ डिफेक्टिव नंबर प्लेट का फाइन लगाया जाएगा। जिसमें दो हजार रुपये तक का चालान काटा जाएगा।

दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस कमिश्नर ने बताया कि नंबर प्लेट को छुपाकर गाड़ी चलाने वालों को पकड़ने के लिए 28 अगस्त से दिल्ली में विशेष अभियान शुरू कर दिया गया है, जो कि अभियान चार सितंबर चलेगा। साथ ही इसे और आगे तक ले जाया जा सकता है। इसके लिए पुलिस सोशल मीडिया के जरिए दिल्ली के लोगों को अवेयर कर रहे हैं।

LIVE TV