दिल्ली टी-20 : न्यूजीलैंड को टीम इंडिया ने दी 53 रनों से पटखनी, नेहरा ने जीत लिया सबका दिल

दिल्ली टी-20नई दिल्ली। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 53 रन से जीत लिया है। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया ने क्रिकेट से सन्यास ले रहे गेंदबाज आशीष नेहरा को बड़ा ही अहम तोहफा दिया है। इसकी एक वजह यह भी है कि आज पहली बार टीम इंडिया किसी टी20 मैच में न्यूजीलैंड को शिकस्त देने में सफल हुई है।

स्पेशल : जीते या हारे टीम इंडिया, मैदान में उतरते ही नेहरा बना लेंगे ये अनूठा रिकॉर्ड

भारत की ओर से न्यूजीलैंड के सामने 203 रनों का स्कोर रखा गया था, जबकि न्यूजीलैंड की टीम 149 रनों पर सिमट गई। इसके अलावा मैच में रोहित शर्मा (80) और शिखर धवन (80) के अलावा गेंदबाज युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल ने भी सर्वाधिक दो-दो विकेट लिए।

इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने…

इससे पहले पहली पारी में रोहित और धवन ने पहले विकेट के लिए 158 रनों की साझेदारी की। यह टी-20 में भारत के लिए किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इसी साझेदारी के दम पर भारत ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 202 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

रोहित और धवन ने टीम को अच्छी शुरूआत दी। हालांकि दोनों को जीवनदान भी मिले।

दूसरे ओवर में मिशेल सेंटनर ने प्वाइंट पर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर धवन का कैच छोड़ा।

टिम साउदी ने 47 के कुल स्कोर पर रोहित को लॉन्ग ऑफ पर कोलिन डी ग्रांडहोमे की गेंद पर जीवनदान दिया।

आईसीसी रैंकिंग : वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में कोहली ने किया टॉप

इन दोनों की जोड़ी ने सातवें ओवर में ही टीम को 50 के आंकड़े तक पहुंचा दिया था। किवी गेंदबाज अपनी गेंदबाजी पर नियंत्रण नहीं रख पाए और भारतीय बल्लेबाजों को आसानी से रन देते रहे।

पारी का पहला ओवर डालने वाले मिशेल सैंटनर ही इन दोनों पर कुछ लगाम लगा पाए। बाकी के गेंदबाजों को इस जोड़ी ने जमकर धोया।

धवन ने 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर अपने पचास रन पूरे किए जिसके लिए उन्होंने 37 गेंदों का सामना किया। रोहित ने 15वें ओवर की दूसरे गेंद पर सैंटनर पर शानदार छक्का मारते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया जिसके लिए उन्होंने 42 गेंदें लीं।

यह भारत की टी-20 में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले रोहित ने कोहली के साथ 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए धर्मशाला में 139 रन जोड़े थे।

इस साझेदारी को ईश सोढ़ी ने तोड़ा। धवन ने सोढ़ी की गेंद पर निकल कर मारने की कोशिश की लेकिन चूक गए और लाथम ने उनकी गिल्लियां बिखेरीं। धवन ने 52 गेंदों की पारी में 10 चौके और दो छक्के लगाए।

आईसीसी महिला रैंकिंग : वनडे बल्लेबाजों में शीर्ष पर मिताली का ‘राज’

एक गेंद बाद ही सोढ़ी ने हार्दिक पांड्या को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया।

रोहित को बोल्ट ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट किया। मैदानी अंपायरों ने फैसला तीसरे अंपायर पर छोड़ा जिन्होंने रोहित को नॉट आउट करार दिया। लेकिन, किवी टीम ने फिर रिव्यू लिया जिसमें तीसरे अंपयार ने अपना फैसला बदलते हुए रोहित को आउट दिया।

रोहित ने 55 गेंदों में चार छक्के और छह चौके लगाए। कोहली 11 गेंदों में तीन छक्के लगाकर 23 रन बनाकर नाबाद लौटे। धौनी एक छक्के की मदद से सात रनों पर नाबाद रहे।

किवी टीम की तरफ से सोढ़ी ने दो जबकि बोल्ट ने एक विकेट लिया।

LIVE TV