एलजी द्वारा गठित सीसीटीवी समिति को दिल्ली सरकार ने घोषित किया अमान्य

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल अनिल बैजल द्वारा शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए गठित समिति को ‘अमान्य’ घोषित कर दिया। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें : भाजपा निजी लांछन लगाने की यात्रा पर, कर्नाटक को लेकर गंभीर नहीं : राहुल

दिल्ली सरकार

बैजल ने शहर में सीसीटीवी लगाने, उनके संचालन और निगरानी के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) बनाने के लिए मंगलवार को एक समिति का गठन किया था।

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी के पास बचे सिर्फ 20 दिन, सुप्रीम कोर्ट ने दिया अल्टीमेटम

सिसोदिया ने यहां मीडिया को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि उपराज्यपाल ने निर्वाचित सरकार से परामर्श लिए बिना समिति का गठन किया है, ताकि शहर में सीसीटीवी लगाने के काम को रोका जा सके।

सिसोदिया ने कहा, “निर्वाचित सरकार से परामर्श किए बिना एलजी एसओपी गठित करना चाहते हैं। यह परियोजना को ठंडे बस्ते में डालने के लिए है ताकि यह सफल ना हो। समिति का गठन काम (सीसीटीवी का) रोकने के लिए षड्यंत्र के तहत किया गया है।”

देखें वीडियो :-

LIVE TV