श्रीराम की शरण में मनीष सिसोदिया, तिरंगा यात्रा में होंगे शामिल

उत्तर प्रदेश में राजनीतिक हवा के बीच सोमवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अयोध्या पहुंचकर रामलला और हनुमानगढ़ी में पूजा आर्चना की। मंदीर में पूजा अर्चना के साथ ही सिसोदिया ने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। इस दौरान उनके साथ आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी मौजूद रहे। दोनों आम आदमी पार्टी के द्वारा मंगलवार को होने वाली तिरंगा यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं।

पूजा अर्चना के बाद सिसोदिया ने कहा कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम ने जनता की खुशहाली की सत्ता का ऐसा मानक स्थापित किया कि राम राज आज भी स्वच्छ शासन-प्रशासन की सर्वोच्च प्रेरणा माना जाता है। भगवान श्रीराम की कृपा और संतों के आशीर्वाद से ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ईमानदारी और विकास की राजनीति की नई परिभाषा बनती जा रही है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी राजनीतिक दल अयोध्या में अपना डेरा डाल रहे हैं। यहां सभी दल किसी न किसी अभियान की शुरूआत कर रहें हैं। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी भी मंगलवार को तिरंगा यात्रा निकाल रही है।

LIVE TV