अब बिना वैक्सीन के कोचिंग में एंट्री नहीं, मानने होंगे ये नियम

दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमी देखने के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिसके तहत राज्य में अब कोचिंग संस्थानों को खेलने की अनुमति दे दी गई है। लेकिन कोचिंग संस्थान के विद्यार्थियों और कर्मचारियों के लिए एक नियम भी जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि संस्थान में उन्हीं विद्यार्थियों और कर्मचारियों को आने की अनुमति होगी, जिन्हों कोरोना की वैक्सीन लगवा रखी है। संस्थान में प्रवेश के लिए कम से कम एक खुराक अनिवार्य होगी। वहीं उन विद्यार्थियों और कर्मचारियों का प्रवेश वर्जित होगा जिन्होंने कोरोना की वैक्सीन अभी तक नहीं लगवाई है।

Coaching centres with over 20 students to be made accountable: Govt |  Cities News,The Indian Express

वहीं, कोचिंग संचालकों का कहना है कि कक्षाओं के लिए कोविड-19 के सभी प्रोटोकॉल सामाजिक दूरी, सैनिटाइजेशन, थर्मल स्क्रैनिंग का पालन किया जाएगा। बता दें कि दिल्ली में कोरोना की स्थिति कुछ नियंत्रण में है। इसी कारण दिल्ली सरकार ने 1 सितंबर से कोचिंग खोलने की अनुमति दी है। डेढ़ साल से बंद संस्थान सरकार के इस फैसले से खुश हैं और उत्साह है। कोचिंग संस्थान संचालकों का कहना है कि ऑनलाइन पढ़ाई ऑफलाइन का विकल्प नहीं हो सकती।

राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोरोना के 67 नए मामले सामने आए है। इस दौरान 48 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। दिल्ली में बीते कई दिनों की तरह आज भी कोरोना से किसी की जान नहीं गई। दिल्ली में अब पॉजिटिविटी रेट 0.04% है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में अब एक्टिव केस भी 400 से कम हैं।

इन जगहों पर हैं कोचिंग हब

सीए : लक्ष्मी नगर, करोल बाग।

यूपीएससी : मुखर्जी नगर, कटवरिया सराय, राजेंद्र नगर।

मेडिकल : राजेंद्र नगर, साउथ एक्स, कालू सराय, जनकपुरी।

इंजीनियरिंग : राजेंद्र नगर, लक्ष्मी नगर, पटपड़गंज, पटेल नगर।

दूसरी प्रतियागी परीक्षाएं : मुखर्जी नगर, कटवरिया सराय और अन्य इलाके।

LIVE TV