Delhi CM के आवास पर हमला, BJP युवा मोर्चा ने तोड़ा बूम बैरियर

दिलीप कुमार

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर हमले की ख़बर सामने आई है। पुलिस ने इस मामले के आरोप में कुल 70 लोगों की गिरफ्तारी की है।

इस हमला के दौरान सीएम के आवास के बाहर लगे सिक्योरिटी बैरियर और CCTV कैमरों को उपद्रवियों ने तोड़ दिया है। आप ने बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं पर सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर हमला और तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है।

इस मामले को लेकर मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा कि दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल जी के घर पर असमाजिक तत्वों ने हमला कर CCTV और बैरीकेटर को तोड़ दिया है।

जबकि वहीं आप नेता संजय सिंह ने इस प्रकरण पर ट्वीट करते हुए कहा कि लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के निवास पर भाजपाई गुंडे हमला कर देते हैं और दिल्ली पुलिस उन्हें रोकने की जगह उनके साथ खड़ी दिखती है। भाजपाइयों याद रखना इसका हिसाब लिया जाएगा, ये लोकतंत्र है, यहां जनता वक्त आने पर तुम्हे वोट की लाठी से पीटेगी।

आपको बता दें कि आज यानी बुधवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सिएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ़ प्रदर्शन किया है। कश्मीरी पंडितों के नरसंहार का मखौल उड़ाने को लेकर ये प्रदर्शन किया गया है। प्रदर्शनकारी इतने आगबबूले दिखाई पड़ रहे थे कि मानों उनके क्रोध के अग्नि में सब कुछ जलकर राख हो जाएगा।

दिल्ली पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बीजेपी युवा मोर्चा का आज धरना था। सीएम अरविंद केजरीवाल के द्वारा कश्मीर फाइल्स पर दिए गए बयान को लेकर सुबह करीब 11:30 बजे 150 से 200 कार्यकर्ता उनके निवास स्थान के बाहर धरना प्रदर्शन करने लिए पहुंचे। दोपहर एक बजे के करीब कुछ कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड तोड़कर उनके निवास स्थान के अंदर पहुंचकर नारे बाजी करने लगे।

प्रदर्शनकारियों ने सीएम आवास के गेट पर पेंट डाला। मौके मौजूद सुरक्षा कर्मियों के मुताबिक बूम बैरियर और CCTV के टूटने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने मौके से 70 लोगों को गिरफ्तार कर मामले को शांत किया।

LIVE TV