देहरादूनः किडनी रैकेट का भांडाफोड़, विदेशों तक फैले इसके लिंक

किडनीदेहरादून। शहर में किडनी ट्रांसप्लांट का कारोबार इस कदर फैला है कि इसको रोकपाना मुशकिल होता चा रहा है। इस घोर धंधे में लोगों के दूर-दूर शहरों से लिंक जुड़े हैं। ऐसा ही शर्नाक मामला हरिद्वार हाईवे पर लालतप्पड़ के गंगोत्री अस्पताल से आया है। यहां अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर किडनी ट्रांसप्लाट का कारोबाल चल रहा है। इसके चलते इस अस्पताल का खाड़ी देशों से भी लिंक जुड़ने की बात सामने आयी हैं। अस्पताल में खाड़ी देशों के एयर टिकट, कपड़े मिले हैं।

इसके अलावा उर्दू में लिखे कई प्रिस्क्रप्शन भी बरामद हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग की इंवेस्टीगेशन टीम के एक जांचकर्ता ने बताया कि अस्पताल में मस्कत और ओमान जैसे देशों के मरीजों के इलाज के भी सुबूत मिले हैं। अस्पताल में अभी तक दो दर्जन से ज्यादा किडनी ट्रांसप्लांट होने का मामला सामने आ रहा है। मरीज़ों को अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट के लिए लाया जाता था। जिनमें से कुछ लोग यह हैं…

कृष्णा दास निवासी पौजावड, पोस्ट राम सुन्दरपुर, जिला मेहन्दीपुर, पश्चिम बंगालशेखताज अली निवासी, वासुदेव पुर, कंचा रोड दक्षिण परगना पं. बंगाल।
भाव जी भाई निवासी प्रजापति कलामू ग्राम सिन्धाली, थाना मोहोदा, जिला खेड़ा, गुजरात, सुसामा बनर्जी निवासी हल्दर औबजान पारा शहजादा पुर जोय नगर दक्षिण, 24 परगना, पश्चिम बंगाल।
यूपी को साथ नहीं पसंद है ! टूट गई अखिलेश-राहुल की जोड़ी

यूपी को साथ नहीं पसंद है ! टूट गई अखिलेश-राहुल की जोड़ी

LIVE TV