शहीद औरंगजेब के घर पहुंची रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, परिवार से बांटा दर्द

श्रीनगर। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार को इंडियन आर्मी के शहीद जवान औरंगजेब के घर पहुंची और उनके परिवारवालों से मुलाकात की। वह जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले स्थित औरंगजेब के घर गईं। इस दौरान रक्षामंत्री ने औरंगजेब के पिता मोहम्मद हनीफ और भाई से बात की।

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण

औरंगजेब के 5 भाई हैं जिनमें से एक भारतीय सेना में है जबकि चार पढ़ाई कर रहे हैं। औरंगजेब के सबसे छोटे भाई मोहम्मद असन ने भी सेना में जाने की इच्छा जताई है। उनका कहना है कि वो सेना मे भर्ती हो कर भाई का बदला लेंगे और कश्मीर में हर आतंकवादी को मारेंगे।

यह भी पढ़ें : बीजेपी विधायक की फिसली जुबान, योगी के मंत्री की तुलना कुत्ते से की

दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों द्वारा अगवा किए जाने के बाद मार दिए गए राइफलमैन औरंगजेब को पुंछ जिले के सलानी गांव में भारत समर्थक और पाकिस्तान विरोधी नारों के बीच रविवार को सुपुर्द-ए-खाक किया गया था।

बता दें कि 14 जून की सुबह औरंगजेब ईद मनाने के लिए अपने राजौरी में स्थित अपने गांव जा रहे थे। इसी दौरान पुलवामा के कालम्पोरा से आतंकियों ने उनका अपहरण कर लिया था।

इससे पहले सेना प्रमुख बिपिन रावत ने भी उनके परिवार से मुलाकात की थी।

14 जून की शाम पुलिस और सेना के संयुक्त दल ने औरंगजेब का शव कालम्पोरा से करीब 10 किलोमीटर दूर गुस्सु नाम के एक गांव में बरामद किया था। उनके सिर और गर्दन पर गोलियां मारी गई थीं।

यह भी पढ़ें : सीजफायर खत्म होते ही सेना ने लिया बदला, बांदीपुरा में दो आतंकी ढेर

गौरतलब है  कि मंगलवार को बीजेपी ने पीडीपी के साथ गठबंधन वाली सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था। इसके बाद यहां बुधवार को राज्यपाल शासन लागू कर दिया गया है, जिसके बाद बिना किसी बाध्यता सुरक्षा बलों के पास आतंकियों के खिलाफ मोर्चा खोलने की पूरी छूट होगी।

LIVE TV