Movie Review : एनर्जी, एक्शन और एंटरटेनमेंट का कॉम्‍बो पैक है डेडपूल 2

फिल्म– डेडपूल 2

डेडपूल 2

रेटिंग– 4

सर्टिफिकेट– U/A

स्टार कास्ट–  रयान रेनॉल्ड, जोश ब्रोलिन, मोरेना Baccarin, जूलियन डेनिसन, ज़ज़ी बीटज़, टी।जे मिलर, ब्रायनना हिल्डब्रैंड, जैक केसी

डायरेक्टर– डेविड लीच

प्रोड्यूसर–  मार्वेल स्‍टूडियोज

अवधि – 2 घंटे

कहानी–  डेडपूल 2 की कहानी भी सुपरहीरो पर आधारित है। इस पार्ट में सुपरहीरो डेडपूल एक म्‍यूटेंट बच्चे को केबल से बचाने की कोशिश करता है। इसके लिए वह खुद की टीम बनाता है और उस मिशन पर जुट जाता है। इस मिशन में किसी जीत होती है और किसी हार ये तो आपको अंत में ही पता चलेगा। साथ ही केबल उस बच्‍चे के पीछे क्‍यों पड़ा है इस बात का खुलासा भी काफी अंत में होता है। मार्वेल की पिछली सभी सुपरहीरो पर आधारित मूवी के आखिर में किसी की मृत्‍यु होती है ऐसा ही कुछ इस पार्ट में भी आपको देखने को मिलेगा वो कौन होगा ये जानने के लिए आपको सिनेमाहॉल जाना पड़ेगा।

रिव्‍यू– फिल्‍म का डायरेक्‍शन अच्‍छा है। पिछले पार्ट के मुकाबले डेडपूल 2 बहुत उम्‍दा तो नहीं है फिर भी अच्‍छी है। फिल्म का स्‍टोरी प्‍लॉट थोड़ा कमजोर है। पहला हिस्‍सा कुछ-कुछ बोरिंग लगता है। दर्शकों को बांधे रखने में कहीं न कहीं असफल साबित हो ता है। वहीं सेकेंड हाफ काफी दिलचस्‍प और मजेदार है।

रणवीर सिंह और भुवन बाम की आवाज में डब की गई हिंदी मूवी के डायलॉग और दोपिंदर का किरदार दोनों ही बहुत मजेदार हैं। खासकर फिल्म के वन लाइनर जैसे कि ‘अच्‍छा चलता हूं दुआओं में याद रखना’ और कुछ सीन से भारतीय दर्शकों को लुभाने की कोशिश सार्थक सिद्ध होती दिखी है। फिल्म में एक्‍शन और कॉमेडी का काफी बैलेंस तरीके इस्‍तेमाल हुआ है। फिल्‍म में एनर्जी, एक्‍शन और एंटरटेनमेंट का कूट-कूट कर भरा हुआ है।

यह भी पढ़ें:  कान्स की इस पॉलिसी का क्रिस्‍टीन स्‍टीवर्ट ने हाई हील उतारकर किया विरोध

देंखें या नहीं: मार्वेल स्‍टूडियोज की सभी सुपरहीरो सीरीज के फैन है तो आपको इस मूवी को भी देखना चाहिए। सुपरहीरो पर आधारित यह फिल्‍म में आपका फुल एंटरटेनमेंट करेगी।

LIVE TV