बहू ने काटी सास के हाथ की 3 उंगली, पति को जड़ा थप्पड़, जानें क्या है पूरा मामला
महाराष्ट्र के एक हाई प्रोफाइल सोसायटी में रहने वाले एक परिवार में टीवी की आवाज धीमी करने को लेकर सास और बहु में बहस हो गई।और देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ गया कि, मामला खून खराबे तक पहुंच गया। जहां ठाणे जिले के अंबरनाथ शहर के शिवाजीनगर थाना क्षेत्र की पुलिस अधिकारी ने बताया कि, सास वृषाली कुलकर्णी भजन पढ़ रही थी उस दौरान उनकी बहू विजया कुलकर्णी टीवी देख रही थी। जिसके बाद टीवी की आवाज से परेशान होकर सास ने बहू विजया से टीवी की आवाज कम करने के कहा।
इस बीच सास वृषाली के बार-बार टोकने से बहू विजया गुस्से से आगबवूला हो गई । और इस बीच टीवी की आवाज धीमी करने की जगह बहू ने आवाज को और तेज बढ़ा दिया। जहां बहू की इस हरकत से नाराज सास ने गुस्सें आकर टीवी बंद कर दी । इस बीच सास के टीवी बंद करने के बाद बहू गुस्से से तिलमिला गई और दोनों के बीच झगड़ा बढ़ता ही चल गया ।
तभी गुस्से में लाल-पीली हो रही बहू विजया ने अपनी सास के दाहिने हाथ की तीन उंगलियां काट दी | जिसके बाद सास-बहू के झगड़ा के बीच जब बेटा झगड़ा सुलझाने पहुंचा तो विजया ने अपने पति को थप्पड़ जड़ दिया। वहीं शिवाजीनगर थाना पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।