CUET 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज हो जाएगी बंद, चेक करें डिटेल

(अराधना)

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी CUET 2022 के लिए रविवार, 22 मई, 2022 को आवेदन की आखिरी तारीख है। इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शाम 5 बजे समाप्त हो जाएगी। जो भी छात्र केंद्रीय विश्वविद्यालयों के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते हैं और अब तक अपना आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे अपना आवेदन cuet.samarth.ac.in पर जाकर जल्द से जल्द पूरा कर लें। छात्रों को इसके बाद आवेदन करने का दूसरा मौका नहीं मिलेगा। कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों के पास अब पूरे भारत में 73 केंद्रीय और राज्य विश्वविद्यालयों में यूजी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।

फीस भरने का समय

छात्र अब 22 मई तक शाम 5 बजे तक आवेदन जमा कर सकते हैं और रात 11.50 बजे तक ऑनलाइन परीक्षा  फीस जमा कर सकते हैं।  

फॉर्म एडिट करने का समय

छात्र अपने सीयूईटी 2022 के आवेदन फार्म को 22 मई, 2022 से 31 मई, 2022 तक एडिट और सही कर सकते है। जिन छात्रों से भी आवेदन पत्र में कोई त्रुटि हो गई है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसमें सुधार कर सकेंगे। बता दें कि इससे पहले CUET 2022 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 6 मई, 2022 थी। हालांकि, इसे आगे बढ़ा दिया गया था। 

इन भाषाओं में होगी परीक्षा

प्रवेश परीक्षा 13 भाषाओं – हिंदी, मराठी, गुजराती, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, उर्दू, असमिया, बंगाली, पंजाबी, उड़िया और अंग्रेजी में आयोजित की जाएगी। बता दें, CUET 2022 के लिए परीक्षा की तारीखों को NTA द्वारा सूचित किया जाना बाकी है। एजेंसी द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, CUET 2022 परीक्षा जुलाई 2022 के पहले या दूसरे सप्ताह में आयोजित होने की संभावना है।

CUET UG 2022 – ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले CUET की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं।
  • अब होम पेज पर दिखाई दे रहे CUET 2022 Registration के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
  • यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के अपना पंजीयन करें और लॉगिन करें।
  • अब सभी जरूरी जानकारी को दर्ज कर के लॉगिन करें।
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
  • आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर के इसका प्रिंट भी निकलवा लें। 
LIVE TV