यह हफ्ता कच्चे तेल के लिए सबसे अच्छा रहा

एजेन्सी/crude-oil_561601c3e2bf4नई दिल्ली : बीते हफ्ते को लेकर यह कहा जा रहा है कि यह हफ्ता कच्चे तेल के लिए सबसे अच्छा रहा है. बता दे कि इस हफ्ते के दौरान ब्रेंट क्रूड और डब्लूटीआई क्रूड को 8 फीसदी की मजबूती के साथ देखा गया है. जबकि साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि 4 मार्च को खत्म हुए हफ्ते के बाद से यह हफ्ता सबसे ज्यादा मजबूती वाला रहा है. बताया जा रहा है कि इस हफ्ते में शुक्रवार को सबसे अधिक 6 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.

जी हाँ, आपको जानकारी से अवगत करते हुए बता दे कि शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड 6.4 फीसदी की मजबूती के साथ 41.94 डॉलर प्रति बैरल पर पहुँचने में कामयाब हो गया है. इस दौरान ही यह भी देखने को मिला है कि क्रूड का स्तर 42 डॉलर के ऊपर पहुंच गया है.

जानकारी में ही यह भी सुनने को मिल रहा है कि अमेरिका में क्रूड स्टॉक में कमजोरी आने के बाद से ही तेल कीमतों में ये तेजी आई है. अमेरिका में क्रूड स्टॉक घटने के बाद देखने को मिली है. गौरतलब है कि पिछले हफ्ते क्रूड स्टॉक में 50 लाख बैरल की गिरावट आई है.

LIVE TV